समस्तीपुर;बैंक से रुपए निकाल लौट रहे किसान से बदमाशों ने लूटे 1.30 लाख रुपए
समस्तीपुर शहर केके इंटर कॉलेज रोड के पास शुक्रवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से रुपए निकाल कर जा रहे किसान से 1.30 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गये। बदमाशों की संख्या 2 बताई गई है जो एक काले रंग के पल्सर बाइक पर सवार थे। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश ताजपुर की ओर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि पूसा थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी अनिल कुमार राय दोपहर काशीपुर स्थित एसबीआई के ग्रामीण शाखा से 1.25 लाख रुपए की निकासी कर घर जाने के लिए ऑटो पकड़ने हेतु वह पैदल ही के इंटर कॉलेज रोड होते हुए ताजपुर रोड पर आ रहे थे। इसी दौरान के इंटर कॉलेज रोड के पास पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनसे रुपए से भरा बैग छीन लिया। बैग में उन्होंने पूर्व से भी 5 हजार रुपए रख रखा था। लूट के दौरान उक्त गांव से भी चली गई बैग में इसके अलावा चेक बुक पासबुक और कई महत्वपूर्ण कागजात हुई थी।
अनिल ने बताया कि उन्होंने बदमाश का पीछा भी किया और उसका पीछे से पेंट पकड़ लिया था । जिस कारण बदमाश की बेल्ट भी टूट गई। बदमाश वहां से फरार हो गया। इस दौरान आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे। उधर घटना की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि 2 बदमाशों ने छिनतई घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।