प्रशांत पंकज द्वारा शीतलहर देखते हुए की गई अलाव की व्यवस्था
दलसिंहसराय।युवा जदयू के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं वर्तमान राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रशांत पंकज ने उजियारपुर एवं विभूतिपुर विद्यानसभा क्षेत्र के लगभग 70 चौक – चौराहों पर अलाव की व्यव्स्था की गयी । प्रत्येक चौक – चौराहों पर 50 किलो जलावन की व्यवस्था की गयी । इस कार्य से स्थनीय गरीब लोगों में खुशी व्याप्त है । इस भीषण ठंड में अलाव की व्यवस्था होने पर स्थानीय लोगों ने प्रशांत पंकज को धन्यवाद दिया एवं नये वर्ष की शुभकामनायें दी ।
उजियारपुर एवं विभूतिपुर विद्यानसभा क्षेत्र के डैनी चौक, बल्लोचक, मुसहरी चैक, पगड़ा चैक, विकास चौक, बसढ़िया चौक, बसढ़िया बैगन चौक, हरिशंकरपुर चौक, अंगार घाट चौक, डढ़िया मुरियारो चौक, चैता लिलजी हाट चौक, मालती चौक, गावपुर चौक, रामचन्द्रपुर अंधेल चौक, महिसारी चौक, तकिया चौक, दयाल चौक, बनघारा चौक, पर्णपुरा चौक, जट्टाडिह चौक, मुख्तियारपुर ,चौक,पाड़ ,चौक मंगल चौक मधेपुर चौक, नाजिरपुर हाट,
सातनपुर चौक, रायपुर चौक, उजियारपुर थाना के समीप, लखनीपुर महेषपट्टी, पतैली चौक, मालपुर, तेल डिपो चौक, रामपुर जलालपुर चौक, रामपुर जलालपुर ट्रेनिंग काॅलेज के समीप, मुस्तफापुर चौक, कल्याणपुर चौक, सिघिंया घाट उत्तरी चौक, सिघिंयाघाट दक्षिण चौक, विभूतिपुर ब्लॉक चौक, खोकसाहा चौक, लालू चौक इत्यादि महत्वपूर्ण जगहों पर भीषण शीतलहर को देखते हुए प्रशांत पंकज के द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई ।