Friday, November 15, 2024
Vaishali

कबाड़ से 80 लाख का प्लेन खरीदा, 15 लाख खर्च कर किया रेनोवेशन, अंदर घुसते ही चौंक जाते हैं लोग!

 

Man Bought Old Plane to Make House: इंसान अगर लाखों रुपये खर्च करके अपने लिए घर खरीदता है, तो वो इसके बाद कम से कम किराया देने से आज़ाद हो जाना चाहता है. हालांकि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपने शौक के आगे पैसे को ज्यादा अहमियत नहीं देते. ऐसे ही लोगों में शुमार हैं 73 साल के एक बुजुर्ग, जिन्होंने प्लेन में रहने का शौक पूरा करने के लिए बहुत मेहनत की है. वे इससे कोई घूमते-फिरते नहीं हैं बल्कि एक जगह पर ही पार्क करके रखते हैं.

बुजुर्ग आदमी ने एक प्लेन को कबाड़खाने से 80 लाख रुपये देकर खरीदा और फिर इसे कुछ इस तरह सजा लिया कि कोई भी प्लेन (Man Bought 80 Lakh Plane From Junk For House) के अंदर बड़े ही आराम से रह सकता है. आज भी वो इसका किराया चुकाता है. पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 73 साल के ब्रूस कैंपबेल ने बोइंग 727 जेटलाइनर प्लेन को मॉडिफाई करके अपने घर के रूप में तब्दील कर लिया है.

200 सीटों वाले प्लेन को बना लिया घर
ब्रूस कैंपबेल ने प्लेन को साल 1999 में कबाड़खाने से कुल 80 लाख रुपये में खरीदा था. ये अपने वक्त में एक इकोनॉमी क्लास वाला प्लेन था, जिसमें 200 यात्री सीटें थीं. 1066 फीट लंबे और 32 हज़ार किलोग्राम वज़न वाले इस प्लेन को घर के रूप में तब्दील करने में ब्रूस को 2 साल वक्त लगा और 15 लाख रुपये का खर्च आया. प्लेन के अंदर ज़रूरत की सारी चीज़ें मौजूद हैं. शावर,किचन, अवन और फ्रिज, सबकुछ प्लेन के अंदर है. मज़ेदार ये भी है कि आखिर बार 1975 में इस्तेमाल किए गए इस प्लेन के कुछ फंक्शन आज भी काम करते हैं.

प्लेन का इंटीरियर देख चौंक जाते हैं लोग
प्लेन को जब ब्रूस ने खरीदा, तो ये ग्रीस से उड़कर अमेरिका के ओरेगन तक आया था. जब ये ब्रूस की जगह पर आ गया, तो प्लेन का इंजन और दूसरी चीज़ें हटा दी गईं, जो उसे चला सकती थीं. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रूस 15 साल की उम्र से ही चाहते थे कि वे प्लेन में घर बनाएं. अब उनका ये प्रयोग काफी मशहूर हो चुका है और लोग दूर-दूर से उनके इस प्लेन हाउस को देखने आते हैं और अंदर का इंटीरियर और सुख-सुविधाएं देखकर दंग रह जाते हैं. ब्रूस को ये सब देखकर खुशी भी होती है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!