दलसिंहसराय;डीएम ने बुनियाद केंद्र का किया निरीक्षण,50 लाभुकों के बीच कंबल,छड़ी,चश्मा का किया वितरण
दलसिंहसराय,डीएम योगेंद्र सिंह ने बुधवार को बुनियादी केंद्र का निरीक्षण किया.इस दौरान केंद्र में गरीब,लाचार,विकलांग लोगो के लिए की जा रही व्यवस्था की जानकारी लेते हुए जरूरत मन्द गरीबो के बीच कम्बल वितरण,बचे सामग्री ट्राई साइकिल,बैटरी ट्राई साइकिल सहित अन्य सामग्री को जल्द से जल्द जरूरत मन्दो के बीच वितरण करने की बात कही.इसके अलावा अन्य दिशा निर्देश भी केंद्र प्रबंधक को दिया.
इस दौरान विश्व ब्रेल दिवस के अवसर पर बुनियाद केंद्र में एक समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें 50 गरीब लाभुकों के बीच कंबल,छड़ी,चश्मा एंव ब्लाइंड स्टिक वितरण किया गया.टेक ओफ्थाल्मोलॉय वर्षा कुमारी के द्वारा नेत्र हीन लोगों को आँखों का जाँच करके ब्लाइंड सटीक दिया गया.
इस दौरान जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक आकाश कुमार,जिला प्रबंधक मनीषा कुमारी,एसडीओ प्रियंका कुमारी,बीडीओ प्रफुल्ल चंद्र प्रकाश,प्रभारी केंद्र प्रबंधक सुप्रिया कुमारी,जिला लेखापाल राकेश कुमार,केस प्रबंधक संजीत कुमार,काउंसलर उदयम चक्रवर्ती सहित कई लोग मौजूद थे.