Saturday, January 11, 2025
Vaishali

रेल यात्री ध्यान दें;कटिहार-पटना इंटरसिटी में 2 और आम्रपाली एक्सप्रेस में एक AC बोगी बढ़ाए गए

 

बेगूसराय.
बेगूसराय रेलवे स्टेशन से पटना, दिल्ली, अमृतसर के लिए सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि कटिहार से चलकर बेगूसराय स्टेशन पर रुकते हुए दिल्ली होकर अमृतसर को जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस में एसी बोगी में एक बोगी की संख्या बढ़ाई गई है। इसके साथ ही आम्रपाली एक्सप्रेस में अब थ्री टियर में कुल एसी बोगी की संख्या 4 हो गई है। इससे आम्रपाली एक्सप्रेस से सफर करने वाले रेल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

साथ ही बढ़े हुए यात्रियों की भीड़ को भी मैनेज करने में रेलवे में सफलता मिलेगी। यह एसी बोगी थ्री टियर में बढ़ोतरी की गई है। वहीं दूसरी ओर 15713 कटिहार पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में 5 जनवरी से सेकंड क्लास में एक बोगी और जनरल सीटिंग कोच में एक बोगी की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी परमानेंट तरीके से किया गया है। इसके साथ ही बेगूसराय से पटना की ओर जाने वाले रेल यात्रियों को सहूलियत मिलने लगेगी। बता दें कि बेगूसराय से पटना जाने वाली रेल यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे के द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

वहीं इससे पहले कटिहार अमृतसर अमरपाली एक्सप्रेस 15707/08 में भी स्थाई रूप से एक तृतीय श्रेणी एसी कोच का संयोजन हुआ है। यह बढ़ोतरी कटिहार के तरफ से खुलने वाली अमरपाली एक्सप्रेस में 9 जनवरी से होगी। वही अमृतसर से कटिहार के लिए खुलने वाली अमरपाली एक्सप्रेस में 12 जनवरी से विधिवत रूप से की जाएगी। इस आशय की सूचना रेलवे के द्वारा आधिकारिक रूप से जारी की गई है। इसके साथ ही रेल यात्रियों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!