Saturday, January 11, 2025
Vaishali

बेगूसराय में 6 जनवरी को लगेगा जॉब कैम्प,250 सीटों पर होगी बहाली,8वीं से 12वीं पास युवाओं के लिए अवसर

 

बेगूसराय.
बेगूसराय में बेरोजगार युवकों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। बेगूसराय जिला नियोजनालय में 6 जनवरी को संयुक्त श्रम भवन आईटीआई केंपस पन्हास में ढाई सौ सीटों पर जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर जिला नियोजनालय की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।

इस जॉब कैंप में गुजरात के कच्छ में काम करने वाली कंपनी वेलस्पून इंडिया लिमिटेड भाग लेगी। जहां ट्रेनी ऑपरेटर के 200 पदों एवं अप्रेंटिस फिटर, इलेक्ट्रिशियन के 50 पदों पर नियोजन किया जायेगा। जॉब कैंप को लेकर जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी श्वेता वशिष्ट ने बताया कि जॉब कैम्प में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जॉब कैम्प में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता आठवीं से बारहवीं तक की है।

वहीं उम्र सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। जॉब कैम्प में भाग लेने वाले इक्छुक युवा अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को दिन के 10:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक अपना बायोडाटा के साथ-साथ आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के साथ भाग ले सकते हैं। सभी चयनित अभ्यर्थियों को 9200 रुपये महीने का वेतन दिया जाएगा ।

ऐसे पहुंचे जिला नियोजनालय बेगूसराय

बेगूसराय जिले के किसी भी क्षेत्र से आने वाले अभ्यर्थी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से निकलकर वहां से पन्हास चौक या तो पैदल या किसी सवारी से पहुंचेगे। इसके बाद पनहास चौक पर स्थित वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा के ठीक पूरब की दिशा में स्थित आईटीआई केंपस में पहुंचेंगे। जहां संयुक्त श्रम भवन में स्थित जिला नियोजनालय कार्यालय में इस जॉब कैंप में भाग ले सकेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!