Friday, November 8, 2024
Ajab Gajab NewsPatna

एमबीए और ग्रेजुएट वाले हुए पुराने,अब पीजिए ‘Matric फेल’ वाले की चाय,यूं ही नहीं रखा है ये नाम

Matric Fail Chai Wala: नालंदा: जिले में इन दिनों एक टी स्टॉल चर्चा का विषय बना हुआ है. बिहार शरीफ मुख्यालय के भरावपर चौक के पास एक युवक ने ‘मैट्रिक फेल चाय वाला’ (Matric Fail Chai Wala) दुकान खोली है. ‘मैट्रिक फेल चाय वाला’ दुकान इन दिनों सुर्खियों में है. इसको लेकर ‘मैट्रिक फेल चाय वाला’ दुकान के मालिक सानू उर्फ पंकज शर्मा ने बताया कि 2019 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड (Bihar Board) से मैट्रिक (Matric) की परीक्षा दी थी, लेकिन फेल हो गया. इसके बाद ही सड़क किनारे चाय बेचने की सोची.

 

‘मैट्रिक फेल चाय वाला’ दुकानदार सानू उर्फ पंकज शर्मा ने बताया कि जब मैट्रिक में फेल हुए थे, उसके बाद पिता की तबीयत काफी बिगड़ गई थी. पिता का इलाज साल भर चला मगर ठीक नहीं हुए. घर में बड़ा बेटे होने के नाते किसी से मदद मांगकर 2022 के नवंबर माह में यह चाय की दुकान खोली. वहीं, आगे सानू ने बताया कि चाय की स्टॉल खोलने के बाद दूर- दूर से लोग यहां चाय पीने के लिए आने लगे, ये बहुत अच्छा लगता है.

 

लोगों की लगी रहती है भीड़

 

दुकानदार सानू ने बताया कि पिता राम रतन शर्मा पहले लड़की की दुकान में काम करके हमलोगों का भरण-पोषण करते थे, लेकिन अब इस दुकान से सभी का काम चल रहा है. वहीं, चाय पीने आए लोगों ने बताया कि यहां कई वैरायटी की चाय मिलती है. चार- पांच किलोमीटर दूर से लोग यहां चलकर चाय पीने आते हैं. रहुई, दीपनगर, अस्थवां सहित कई जगहों से लोग आते हैं. सुबह से लेकर रात 8:00 बजे तक स्टॉल खुला रहता है. कभी-कभी यहां चाय पीने के लिए लाइन लग जाती है. कॉलेज के स्टूडेंट, स्कूल के छात्र और महिलाएं भी चाय पीने यहां आती हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि सिर्फ 10 रुपये में यहां चाय मिलता है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!