Monday, November 25, 2024
Ajab Gajab NewsPatna

चलती ट्रेन के दरवाजे से गिरी 2 साल की बच्ची,पुलिस ने तत्परता दिखाकर बचाई जान

मुंगेर. जाको राखे साईंयां मार सके न कोय, एक बार फिर यह कहावत चरितार्थ हुआ है. भागलपुर-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस से सफर कर रही दो साल की बच्ची चलती ट्रेन से नीचे गिर गई. इसकी सूचना जमालपुर थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार को मिली तो उन्होंने तुरंत 112 नंबर के पुलिस वाहन को भेजा. जमालपुर पुलिस ने लोको गेट के पास पहुंचकर रेलवे लाइन किनारे घायल अवस्था में पड़ी बच्ची को उठाया और उसे स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में भर्ती कराया. थाना अध्यक्ष ने घायल बच्ची की पहचान के लिए उसकी फोटो को सभी सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर किया. साथ ही, इसकी जानकारी जमालपुर आरपीएफ को भी दी गयी.

 

सोशल मीडिया पर अपनी बच्ची की तस्वीर को देख कर उसके परिजन अस्पताल पहुंचे. पुलिस के द्वारा घायल बच्ची की पहचान कराई गई. तब पुलिस ने इलाज के बाद बच्ची को उसकी मां और परिजनों को सौंप दिया.

 

 

 

ट्रेन के डब्बे से ट्रैक पर गिर गई थी बच्ची

 

जमालपुर थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने घटनाक्रम के बारे में बताया कि बांका जिला के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरम्भी गांव निवासी सौरभ कुमार की पत्नी जूही कुमारी अपनी दो साल की बेटी मिष्टी कुमारी और भाई के साथ भागलपुर से खुलने वाली गरीब रथ ट्रेन से दिल्ली जा रही थी. शाम को जब जमालपुर से ट्रेन चली तो मां अपनी दो साल की बेटी मिष्टी को लेकर टॉयलेट कराने गई. वॉशरूम यूज करने के बाद मां ने बच्ची को गोद से उतार दिया और वॉश बेसिन में हाथ धोने लगी. इस दौरान बच्ची किसी तरह कोच के गेट के पास आ गई और नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई थी.

 

चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक RPF को दी जानकारी

 

बाद में जूही कुमारी अपनी बच्ची को कोच में ढूंढने लगी तो यात्रियों ने बताया कि एक बच्ची चलती ट्रेन से गिर गई है. यात्रियों की मदद से चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया, जिसके बाद जमालपुर आरपीएफ को सूचना दी गई. आरपीएफ और पुलिस के द्वारा बच्ची की मां और मामा को जमालपुर अस्पताल बुलाया गया. यहां उन्होंने बच्ची की पहचान की. थाना अध्यक्ष ने बताया कि बच्ची के सिर में दो तीन जगह चोट लगी है, लेकिन वो ठीक है. इलाज के बाद बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!