Friday, November 8, 2024
Patna

जून में होने वाली थी शादी,घर आ रहा था रोहित,ट्रेन की चपेट में आकर हो गई मौत

बक्सर जिले टुडीगंज स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर आरा (भोजपुर) के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक सिकंदराबाद ट्रेन से अपने घर लौट रहा था। परिजनों के अनुसार उसकी जून में शादी थी। इसके लिए घर की साफ सफाई रंगा रोगन के लिए बाहर से घर लौट रहा था। तभी आरा से 4 स्टेशन पहले ट्रेन से गिरने के बाद कुछ देर में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची GRP शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी। इस घटना के बाद युवक के घर मे जहां शादी का माहौल बना हुआ था वह मातम में बदल गया।

हैदराबाद चॉकलेट फैक्ट्री करता था काम

घटना सोमवार की शाम स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म के पूर्वी छोर की है। पोल संख्या 637/6-4 के बीच के पास 12791 डाउन सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस से गिरा है। मृत युवक रोहित कुमार गोंड (25 वर्ष) पिता सुरेन्द्र गोंड,आरा मुफ्फसिल थाना के महकमपुर बारा निवासी था। वह हैदराबाद के चॉकलेट फैक्ट्री में काम करता था। अनुमान लगाया जा रहा है कि जनरल बोगी में सफर कर रहा युवक अत्यधिक भीड़-भाड़ के कारण चलती ट्रेन से गिर गया। थ्रू ट्रेन से गिरने के कारण युवक का सिर गम्भीर चोटें है। पूरी तरह से फटकर लहूलुहान हो गया। वहीं उसके शरीर के अन्य हिस्से भी फैक्चर हो गए है।सुचना पर डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल से एंबुलेंस के पहुंचने से कुछ समय पहले ही युवक की जान चली गई।

27 मई को तिलक 3 में जून को थी शादी

युवक हैदराबाद चॉकलेट फैक्ट्री से छुट्टी लेकर घर वापस अपनी शादी की तैयारी के लिए लौट रहा था।पिछले वर्ष ही उसकी शादी आरा जिला में ही तय हुई थी।दिन भी तय कर दिया गया था। 2023 के 27 मई को तिलक और 3 जून को बरात लेकर जाने वाला था। लेकिन भगवान को शायद कुछ और ही मंजूर था। घटनास्थल पर पहुंचकर डुमरांव के जीआरपी पोस्ट प्रभारी अजय सिंह यादव शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए बक्सर ले गए। मृत युवक के पास मिले मोबाइल तथा कागजातों के आधार पर उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दे बुलाया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!