Thursday, November 7, 2024
Vaishali

बिहार सरकार अपने खर्चे पर देगी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप,कैबिनेट ने 16 एजेंडों को दी मंजूरी

पटना.
बिहार सरकार ने क्लास एक से मैट्रिक तक के छात्र-छात्राओं को अपने मद से प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप देने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार की ओर से इसे बंद करने के बाद अब राज्य सरकार अपने कोष से छात्रवृति देगी। इससे हर साल लाखों BC और EBC बच्चों को लाभ मिलेगा।

बिहार कैबिनेट की मंगलवार की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर लगी है। इनमें सबसे प्रमुख तौर पर लिए गए फैसले में विभिन्न विभाग में 281 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है। इसमें मुख्य तौर पर मद्य निषेध में कुल 136, विज्ञान प्रावैद्यिकी विभाग में 88 और आपदा प्रबंधन विभाग में कुल 43 पदों का सृजन होगा।

बिहार कैबिनेट ने नगरपालिका क्षेत्र विज्ञापन नियामवली-2022 को भी स्वीकृति दी है। इसके अंतर्गत अब शहरों में लगने वाले बड़े विज्ञापनों पर नियंत्रण किया जाएगा। इसके लिए लाइसेंस फीस ली जाएगी। बड़े विज्ञापनों को बेतरतीब तरीके से नहीं लगने दिया जाएगा। शहर की सुंदरता का भी ध्यान रखा जाएगा।

14 दिन पहले 75,544 पुलिसकर्मियों की बहाली पर लिया था निर्णय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में 13 एजेंडों पर मुहर लगी। नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 75,544 पुलिसकर्मियों को बहाल करने का निर्णय लिया है। इसमें पहले चरण में 48,447 और दूसरे चरण में 19,288 पद भरे जाएंगे। वहीं डायल 112 के प्रथम चरण के लिए पुलिस संवर्ग एवं गैर पुलिस संवर्ग के कुल 7808 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। महागठबंधन सरकार बनने के बाद कैबिनेट का ये सबसे बड़ा फैसला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए

नीतीश कुमार ने अफसरों की लगाई क्लास:बोले- दिल्ली के चक्कर में मत रहिए, प्रत्यय अमृत काहे चुप हैं ?

जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चहेते अफसरों की ही सार्वजनिक रूप से क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि दिल्ली के चक्कर में मत रहिए। गलत प्रशंसा के चक्कर में नहीं रहिए। दिल्ली वाला प्रशंसा कर दीजिएगा तो लगेगा सब कुछ वहीं से हो रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!