Tuesday, November 26, 2024
CareerPatna

वेब सीरीज में नजर आएंगी बिहार की महाल्या:फिल्म अनकही में रवीना टंडन व अनुपम खेर की पोती का रोल कर रही..

वेब सीरीज में नजर आएंगी बिहार की महाल्या:भागलपुर।जब खेलने और खाने की उम्र में बच्चे बड़े पर्दे पर नजर आने लगें तो उनकी काबिलियत की दाद देनी पड़ जाती है। ठीक ऐसा ही हुआ है। भागलपुर की महाल्या बोध के साथ। शहर के माउंट कार्मेल स्कूल की केजी-2 की छात्रा 6 वर्षीया माहाल्या जल्द ही अदहन क्रिएशन द्वारा बनाई जा रही वेब सीरीज में नजर आएंगी। इसकी शूटिंग फरवरी से झारखंड के साहेबगंज जिले में शुरू होगी। इससे पहले महाल्या का चयन मुंबई के प्रगेश सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म अनकही के लिए किया जा चुका है। इस फिल्म में महाल्या रवीना टंडन व अनुपम खेर के पोती के रोल में नजर आएंगी।

 

 

फिल्म का पहला टेक 26 दिसंबर को लखनऊ में होना था, लेकिन यूपी सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस की वजह से अब यह फरवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू होगा। महाल्या के पिता सुमित ने बताया कि इस फिल्म में चयन के बाद ही यूपी के मनोज कृष्णा श्रीवास्तव द्वारा वेब सीरीज के लिए चुना गया है। जल्द ही इसकी शूटिंग झारखंड के साहेबगंज से शुरू होगी।

 

अगले माह झारखंड के साहेबगंज में होगी वेब सीरीज की शूटिंग

 

बचपन से ही सेंसेटिव, बोलचाल में भी माहिर

महाल्या बचपन से ही सेंसिटिव और बोलचाल में बहुत फ्रेंक हैं। पिता सुमित बताते हैं कि वर्ष 2020 में मेरे पिताजी की मृत्यु हो गई थी। उस समय इसकी उम्र महज साढ़े 3 साल थी। उस वक्त जब मेरी मां यानी महाल्या की दादी अकेले बैठ कर रोती थी तो महाल्या उनको चुप कराती थी। इसके अलावा बोलचाल और किसी चीज को सीखने में बचपन से ही माहिर है। मैं फिल्म प्रोडक्शन हाउस के तहत मुंबई में रहता हूं। मैं अक्सर इसका वीडियो बनाकर अपने स्टोरी पर लगाता था। इसी दौरान टीएनबी फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर प्रगेश सिंह की नजर वीडियो पर गई और उन्होंने इसे फिल्म में लेने की बात कही। फिल्म के लिए अक्टूबर में इसका स्क्रीन टेस्ट हुआ था।

 

90 मिनट की फिल्म अनकही नस्लीय भेदभाव पर है आधारित

सुमित ने बताया कि अनकही फिल्म 90 मिनट की है जो नस्लीय भेदभाव पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि महाल्या के माता-पिता यूएसए में रहते हैं। वह अपने दादा-दादी के साथ भारत में रहती है। स्वदेश लौटने से एक दिन पहले उसके माता-पिता की मौत नस्लीय भेदभाव के कारण हो जाती है। उसके बाद महाल्या जब भी आसमान में एरोप्लेन उड़ते देखती है तो अपने दादाजी यानी अनुपम खेर से कहती कि पापू आ गए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!