समस्तीपुर;चुनावी रंजिश में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प: पंचायत के दौरान फिर हुई मारपीट,15 घायल
समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुदौली गांव के वार्ड 42 में चुनावी रंजिश को लेकर रविवार को पंचायत में पुनः दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान पंचायत के बीच ही दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में दोनों ओर से लाठी डंडे चले। लोगों ने इस दौरान एक दूसरे पर पथराव भी किया। इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। पंचायत के दौरान हुए मारपीट और रोड़े बाजी का वीडियो इलाके के एक युवक द्वारा बनाया गया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना में दोनों और से 15 लोग घायल हुए हैं।
बताया गया है कि वार्ड 42 मोहल्ला से फिरदौसी खातून चुनाव जीते थी। चुनाव जीत के बाद उनके गांव में जुलूस निकालते हुए जा रहे थे। इसी दौरान पटाखा छोड़े जाने को लेकर हारे हुए प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान शनिवार को भी दोनों ओर से मारपीट हो गई थी। इस घटना में हारे हुए प्रत्याशी के दो समर्थक मोहम्मद शहंशाह और मोहम्मद शाकिर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बताया गया कि उक्त घटना को लेकर रविवार को पंचायत का आयोजन किया गया था। लोगों ने बताया कि पंचायत के दौरान दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। इसी दौरान मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी डंडा चला। लोगों ने एक दूसरे पर पथराव भी किया। काफी देर चले इस हंगामे के बाद ग्रामीणों के ही सहयोग से मामला को शांत कराया गया। इस घटना का वीडियो घटना के कुछ देर बाद से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उधर, घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई है। घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है। थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि पंचायत के दौरान मारपीट की सूचना मिली है। पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया। किसी भी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया। चुनाव परिणाम के दिन विवाद के बाद गांव में पुलिस को भेजा गया था।