Monday, November 25, 2024
Vaishali

2024 में राहुल गांधी को बनाया जाए PM उम्मीदवार तो JDU करेगा सपोर्ट? सवाल पर जानें CM नीतीश ने क्या कहा

 

पटना: नीतीश कुमार (Nitish Kmar) अभी केंद्र की राजनीति को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं, पीएम उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जेडीयू (JDU) समर्थन करेगी? इस सवाल पर शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमें इससे कोई समस्या नहीं है. जब सभी (विपक्षी) दल एक साथ बैठेंगे और बात करेंगे. तब हम लोग सब कुछ तय करेंगे. हम लोग तो कांग्रेस (Congress) के स्टैंड का वेट कर रहे हैं. इसके अलावा सभी पार्टियों से बातचीत हुई है. सभी विपक्षी दलों से मिलजुल कर ही काम करना है. इस पर बात भी हो रही है.

सभी विपक्षी दल एक साथ बैठकर फैसला करेंगे- नीतीश कुमार

 

नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम उम्मीदवार तो कांग्रेस को ही तय करना है. मेरे बारे में इसको लेकर चर्चा चलती रहती है, लेकिन इसको लेकर मेरी कोई इच्छा नहीं है. इस मुद्दे पर सभी विपक्षी दल एक साथ बैठकर फैसला करेंगे. मेरी इच्छा यही है कि अधिक से अधिक पार्टियां मिलकर साथ चलें. इससे परिणाम अच्छा आएगा. आपस में सहमति के साथ देश की विकास में भागीदार सभी होंगे.

राहुल गांधी होंगे पीएम उम्मीदवार- कमलनाथ

वहीं, बता दें कि राहुल गांधी पीएम उम्मीदवारी के लिए एक बार चर्चा  में आ गए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वह (राहुल गांधी) साल 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी चेहरा ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार होंगे. राहुल गांधी सत्ता की नहीं, बल्कि जनता की राजनीति करते हैं. ऐसे नेता को देश के लोग खुद-ब-खुद सिंहासन पर बैठा देते हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!