Tuesday, November 26, 2024
Patna

नए साल के जश्न की तैयारी पर पुलिस ने फेरा पानी,50 लाख की शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

मोतिहारी: बिहार में अभी भी शराब को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस मुद्दे को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. सरकार शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को विफल नहीं मान रही है, लेकिन अभी भी प्रदेश में शराब की खरीद-बिक्री जारी है. मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को 50 लाख रुपये की शराब जब्त (Liquor Seized in Motihari) की गई है. जब्त ट्रक चंडीगढ़ से आ रहा रहा था, जिसे नये साल के जश्न में खपाने की तैयारी हो रही थी. वहीं, इसे पुलिस और उत्पाद विभाग की बड़ी सफलता मानी जा रही है. 

 

 

उत्पाद विभाग को मिली सफलता

 

 

 

बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कोटवा थाना क्षेत्र में शराब की बड़ी खेप पहुंची है, जिसे ट्रक पर लाया गया है. पुलिस ने इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे ट्रक को बरामद कर लिया. शराब को गुड़ के कार्टन में छुपाकर रखी गई थी. उत्पाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त कुल 345 कार्टन शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

 

 

मुजफ्फरपुर में खपाने की थी तैयारी

 

 

उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि नए साल को लेकर उत्पाद विभाग विशेष अभियान चला रही है. इस क्रम में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की आने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कोटवा में जाल बिछाकर ट्रक को पकड़ा गया. ट्रक में गुड़ के कार्टन में विदेशी शराब छुपाकर रखी गई थी. ट्रक के चालक पूछताछ की जा रही है. वहीं, गिरफ्तार ड्राइवर पंजाब का रहने वाला राजेंद्र सिंह है. शराब की इस खेप चंडीगढ़ से लाई जा रही थी, जिसे मुजफ्फरपुर में खपाना था. शराब को नए साल में खपाने के लिए मंगाया गया था.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!