Monday, October 28, 2024
Indian RailwaysPatna

रेलवे स्टेशनो पर बस रेड द्वारा चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान,मचा हड़कंप

रेलवे स्टेशन ।सोनपुर: विशेष टिकट जांच अभियान के तहत बस रेड द्वारा पिछले दिनों सोनपुर- दिघवारा रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों पर टिकट चेकिंग स्टाफ़ तथा रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने औचक टिकट जांच की। इस दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे 215 यात्रियों से दंडस्वरूप 82 हजार 430 रुपए वसूल किए गए।

बेटिकट यात्रियों पर नकेल कसने के लिए इस बार फिर से रेलवे ने बस से चेकिंग करने का उपाय ढूंढा। इससे रेलकर्मी बस द्वारा इस रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर पहले से पहुंचकर ट्रेनों एवं स्टेशनों पर टिकट चेकिंग की गई। जिससे अचानक हुई जांच से बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मचा रहा।
टिकट चेकिंग अभियान में मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारी, चेकिंग स्टाफ एवं रेलवे सुरक्षा बल सहित 25 कर्मी शामिल थे।

विदित हो कि 24 सितंबर को भी रेल प्रशासन द्वारा बस रेड के माध्यम से विशेष टिकट चेकिंग अभियान सोनपुर- देसरी रेलखंड में चलाया गया था, जिनमें बिना टिकट के 526 मामले पकड़े गए थे, जिनसे दंड स्वरूप 1लाख 82 हजार रुपए से अधिक की वसूली की गई थी।

रेल प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में इस तरह के और भी टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे।

सोनपुर मंडल यात्रियों से अपील करती है कि वे हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!