Tuesday, November 26, 2024
Weather UpdateSamastipur

समस्तीपुर का मौसम;बढ़ा ठंड,सुबह-सुबह छाया घना कोहरा:वाहनों की चाल हुई धीमी,इतना गिरा पारा.

समस्तीपुर जिले के गांव-शहर में आज शनिवार को घने कोहरे की वजह से लोगों को थोड़ी दूर तक भी दिखाई देना मुश्किल रहा। वहीं कोहरे के बीच चल रही पछुआ हवा के कारण लोगों को कनकनी भी सताने लगा है । ठंड की वजह लोगों ने दुकानों एवं घरों के बाहर आग जलाकर सर्दी उतारी। सुबह में भी वाहन चालकों को गाड़ी की लाइट जलाकर चलना पड़ा।

 

वहीं तापमान में गिरावट के बीच ठंड से ठिठुरते हुए लोग घरों से बाहर कम ही निकले। दिसंबर शुरू होने के बाद भी 15 दिसंबर तक कोहरा नहीं पड़ा था। 15 दिसंबर के बाद थोड़ा थोड़ा मौसम में परिवर्तन होने लगा है । अभी सुबह 6बजे कोहरा इतना घना है कि 20 मीटर की दूरी पर भी कुछ साफ नहीं दिखाई दे रहा है कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई।

 

चालक एक दूसरे वाहन के पीछे लाइट के सहारे रेंगते रहे। जिन चालकों को ऐसा लगा कि वह कोहरे का सामना नहीं कर पाएंगे। वह ढाबों या सड़क के किनारे वाहन को खड़ा कर रुक गए। कल शुक्रवार को कोहरे की चादर से क्षेत्र करीब दस बजे तक ढका रहा। आज शनिवार को भी मौसम इसी प्रकार देखा जा रहा है । आज शनिवार सुबह 6:00 बजे के तापमान की बात करें तो 12 डिग्री सेल्सियस रहा ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!