दलसिंहसराय:संत जोसेफ्स पब्लिक स्कूल का 28 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
Dalsinghsarai: 28th Foundation Day of St. Joseph’s Public School celebrated with fanfare;दलसिंहसराय के संत जोसेफ्स पब्लिक स्कूल परिसर आज शुक्रवार को पुरे दिन हर्षोल्लास के साथ विद्यालय का 28 वी स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतीति अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ में, प्रशांत सागर (मंटू बाबू) तथा अजिताभ कुमार निदेशक प्राचार्य बी.डी.पब्लिक स्कूल हाजीपुर एवं पटना ने भी दीप प्रज्वलित कर मंच को सुशोभित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने वंदनागीत के साथ किया। उसके बाद छोटी कक्षा के बच्चो से लेकर बड़े- बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चाँद लगाए। इस अवसर पर शिक्षा के विभिन्न विधाओं- नृत्य, संगीत, खेलकूड एवं विभिन्न शैक्षणिक गैर शैक्षणिक में विजेता रहे बच्चों को अनुमंडल पदाधिकारी अर्थात् मुख्य अतीति, विशिष्ट एवं अति विशिष्ट अतीथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
साथ ही रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ विज्ञताओं में शुमार रहे मोना सिंह को भी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। मोना सिंह हमारे विद्यालय के दशवी कक्षा के टॉप रैंकर्स छात्र हैं। विद्यालय परिसर आज पूरे दिन खुशी और चकाचक वातावरण में सराबोर रहा।
बच्चों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ अपनी कला की प्रस्तुती कर विद्यालय को गौरवान्विता किया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार बच्चों के मेहनत, जोश और उत्साह से किए गए बेहतरीन पस्तूती पर गौरवान्वित है। हमारे विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने दलसिंहसराय शहरवासियों आविभावक,शिक्षकों बच्चों को शुभकामनाओं के साथ साथ धन्यवाद व्यक्त किया