समस्तीपुर:धोखाधड़ी कर 15.80 लाख रुपए की निकासी मामले में वार्ड सचिव गिरफ्तार
समस्तीपुर.प्रखंड के घिवाही पंचायत के वार्ड नंबर-4 में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना की 15 लाख 80 हजार रुपये वार्ड सचिव रमेश चंद्र सिंह द्वारा धोखाधड़ी कर निकासी कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर पंचायत सचिव अनिल कुमार मिश्र ने शिवाजीनगर ओपी में आवेदन दिया गया था। आवेदन के आलोक में कांड दर्ज किया गया था। इसमें वार्ड सचिव रमेश पर आरोप लगाया गया था कि वैकल्पिक अध्यक्ष गीता देवी के साथ मिलकर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा बंदा से वार्ड सचिव से मिलकर राशि निकासी कर योजना की कार्य 13 दिसंबर 2021 तक पूरा नहीं किया गया है।
आवेदन मे आरोप लगाया था कि नव निर्वाचित वार्ड सदस्य मंजुला देवी की अध्यक्षता मे वार्ड सभा की गई और न वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की बैठक की गई। वार्ड सचिव एवं नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य की हस्ताक्षर बीडीओ से अभिप्रमाणित भी नहीं कराया गया। बीडीओ हरिओम शरण भी इस वार्ड के सचिव एवं पूर्व के वार्ड सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुशंसा किया था।