Wednesday, October 23, 2024
CareerEducationJobs VacancyPatnaSamastipur

Jobs;बिहार पुलिस में निकली बंपर बहाली, नीतीश कैबिनेट में लगी मुहर, 75543 पदों की पूरी डिटेल्स देखें

Jobs Bihar Police Government Jobs: बिहार पुलिस में नीतीश सरकार (Nitish Government) बंपर बहाली करने जा रही है. मंगलवार को हुई नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) में कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगी. इसमें कुल 75443 पदों पर पुलिसकर्मियों की बहाली के लिए मुहर भी लगी. बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर सीधी नियुक्ति के 48447 पद एवं द्वितीय चरण के 19288 पद समेत कुल 67735 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.

इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण डायल 112 के प्रथम चरण के लिए पुलिस संवर्ग एवं गैर पुलिस संवर्ग के कुल 7808 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. साथ ही प्रति एक लाख की आबादी को पुलिस की संख्या बढ़ाने को लेकर सरकार काम कर रही है. इस तरह नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को हुई बैठक में डायल 112 मिलाकर 75 हजार से अधिक नए पदों की स्वीकृति दी है.

 

बेंच और डेस्क के लिए 50 करोड़ की स्वीकृति

नीतीश कैबिनेट के अन्य फैसलों में एक और बड़ा निर्णय लिया गया. प्रदेश के 2803 प्रारंभिक विद्यालयों के लिए बेंच और डेस्क के लिए कैबिनेट की ओर से 50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. परसा, सोनपुर, पूर्णिया, बनमनखी, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, रोसड़ा, बिहटा और दानापुर के निबंधन कार्यालय क्षेत्राधिकार का पुननिर्धारण करने का फैसला कैबिनेट ने लिया है.

कैबिनेट में लिए गए कई और फैसले

तारामंडल पटना में ऑप्टिकल टेलीस्कोप अधिष्ठापन के लिए 36 करोड़ 13 लाख 20 हजार रुपये के अधीन नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम के माध्यम से 2 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से खगोल एवं अंतरिक्ष विज्ञान निर्माण की स्वीकृति दी गई है. बिहार विशेष सर्वेक्षण माननीय आधारित संविदा नियोजन नियमावली 2022 की स्वीकृति दी गई है.

बिहार सर्वेक्षण कार्यालय लिपिकीय संवर्ग भर्ती प्रोन्नति एवं सेवा शर्त नियमावली 2022 की स्वीकृति दी गई है. कैबिनेट में बिहार वित्त एवं आर्थिक नीति केंद्र का नाम बदला गया. अब उसकी जगह बिहार लोक वित्त एवं नीति संस्थान नाम रखा गया- बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी कर दिया गया.

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!