दर्जनभर train रद,दिल्ली-गुवाहाटी-हावड़ा समेत इन शहरों तक जाने वाली 3 दर्जन के बदले मार्ग
Dozens of train canceled, going to these cities including Delhi-Guwahati-Howrah.
मुजफ्फरपुर। रेलवे ने विभिन्न कारणों से दर्जन भर ट्रेनों का परिचालन रद किया है। वहीं, तीन दर्जन से अधिक ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर मंडल के सगौली-मझौलिया दोहरीकरण के लिए 19 से 27 तक प्री-एनआइ व एनआइ कार्य को लेकर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल पैसेंजर 24 से 27 दिसंबर, 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 22 से 27 तक, 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर 22 से 27 तक, 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 25 से 28 तक, 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 22 से 27 तक, 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर का परिचालन 22 से 27 दिसंबर तक रद रहेगा।
इन ट्रेनों का मार्ग किया गया परिवर्तित
15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 से 28 दिसंबर तक नरकटियागंज के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी। 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 24 से 27 दिसंबर तक नरकटियागंज के बदले बापूधाम मोतिहारी से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेगी। 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 25 से 28 तक रक्सौल के बदले बापूधाम मोतिहारी से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
शार्ट टर्मिनेट कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल 24 से 27 दिसंबर तक रक्सौल के बदले बापूधाम मोतिहारी तक संचालित की जाएगी। 15201 पाटलिपुत्र-नरटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 से 27 दिसंबर तक नरटियागंज के बदले मुजफ्फरपुर तक जाएगी। 15215 मुजफ्फरपुर-नरटियागंज एक्सप्रेस 24 से 27 दिसंबर तक नरटियागंज के बदले बापूधाम मोतिहारी तक जाएगी।
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें
23 दिसंबर को गांधीधाम से खुलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर चलाई जाएगी। 26 को भागलपुर से खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर चलाई जाएगी।
21 दिसंबर को 12212 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर गरीबरथ एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर तक चलेगी।
24 से 27 दिसंबर तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी। 23 से 26 तक आनंद विहार से खुलने वाली 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा- सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर चलेगी।
24 से 27 तक हावड़ा से खुलने वाली 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल चलेगी। 23 से 27 दिसंबर तक रक्सौल से खुलने वाली 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।
25 व 27 को रक्सौल से खुलने वाली 14015 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रास्ते चलेगी। 23 व 25 को आनंद विहार से खुलने वाली 14016 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलेगी।
26 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी। 24 को देहरादून से खुलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलायी जाएगी। 22 को गोरखपुर से खुलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।
24 व 26 को दरभंगा से खुलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस वाया दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज चलाई जाएगी। 24 व 26 को अमृतसर से खुलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा चलाई जाएगी।
24 को रक्सौल से खुलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।
21 को गुवाहाटी से खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-गोरखपुर चलाई जाएगी।
23 को जम्मूतवी से खुलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।
26 को कटिहार से खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर चलाई जाएगी।
22 को कटिहार से खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-नरकटिकयागंज-गोरखपुर चलेगी। 23 को दिल्ली से खुलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर चलाई जाएगी।
22 से 25 तक बांद्रा टर्मिनस से खुलने वाली 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलाई जाएगी। 24 से 27 तक बरौनी से खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटिकयागंज चलायी जाएगी।
22 व 23 को पोरबंदर से खुलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलायी जाएगी। 25 व 26 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटिकयागंज चलाइ जाएगी।
पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
05257 मुजफ्फरपुर-नरटियागंज पैसेंजर स्पेशल 22 व 23 दिसंबर को 60 मिनट, 05258 नरटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 19, 20 व 21 दिसंबर को 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी। 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल 19, 20 व 21 दिसंबर को 100 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 19 व 21 को 60 मिनट, 20 को 90 मिनट, 22 को 240 मिनट व 23 को 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
15216 नरटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 22 व 23 दिसंबर को 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस 22 को 120 मिनट व 23 को 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 19 व 21 को 120 मिनट व 20 को 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
19 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस मेहसी और सेमरा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी। 21 को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस नरकटियागंज और बेतिया के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।
एनआइ की अवधि में ऐसे होगा ट्रेनों का परिचालनः एनआईकार्य के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 22 से 27 तक मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी स्पेशल पैसेंजर स्पेशल मुजफ्फरपुर से नौ बजे प्रस्थान कर 11.15 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी। वापसी में बापूधाम मोतिहारी से 11.45 बजे प्रस्थान कर 14.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।