Monday, October 21, 2024
sportsSamastipur

दलसिंहसराय:आर.एल.महतो बी.एड.काॅलेज में 4 दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ 

 दलसिंहसराय स्थित आर.एल. महतो इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के परिसर में बी.एड. एवं डी.एल.एड.के प्रशिक्षुओं के बीच चार दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया । यह प्रतियोगिता 19 से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी । कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय निदेशक प्रशांत कुमार पंकज के द्वारा रिबन काटकर एवं खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर व परिचय प्राप्त कर तथा हरी झंडी दिखाकर किया । उन्होनें बताया कि आज के प्रतिस्पर्धा की दौर में प्रतिभा तलाशने के लिए प्रतियोगिता अतिआवश्यक है । खेल-कूद मनुष्य प्राणी जीवन की सबसे सुखद अनुभूति है। इस खेल-कूद का प्रमुख उद्देश्य प्रशिक्षुओं का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और संवेगात्मक शक्ति का विकास करना है । खेल-कूद से स्वस्थ्य आदतें विकसित होती है। 

 

 

शारीरिक शिक्षक प्रो. मुकेश कुमार राय ने बताया कि मनुष्य को सुखद व प्रसन्न जीवन-यापन करने हेतु शारीरिक दृष्टि से स्वस्थ्य एवं हष्ट-पुष्ट रखने हेतु खेल-कूद आवश्यक है । निरोग शरीर जीवन का पहला सुख है । खेल-कूद से स्मरण शक्ति बढ़ती है, शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है।

 

 

इस खेल कूद प्रतियोगिता में प्रशिक्षुओं के लिए फास्ट वाकिंग रेस, स्लो साइकिल रेस, मैथमेटिकल रेस, चेस, कैरमबोर्ड, बैडमिंटन, म्युजिकल चेयर रेस, हाई जम्प, लौंग जम्प, गोला फेक, रन रेस, स्पून एण्ड मार्बल, सूई धागा, रस्सा खींच आदि प्रमुख खेल प्रतियोगिता है । सभी खेल छात्र एवं छात्राओं ग्रूप के लिए अलग-अलग है । विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं कप पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस सभी विभिन्न खेल प्रतियोगिता में अच्छे रैंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कार एवं नगद राशि इनाम के तौर पर दिया जायेगा ।

 

 

इस खेल-कूद प्रतियोगिता में शामिल रामसकल महतो, अनीश कुमार गौरव, अनिल कुमार, मनोज कुमार राम, निभा सिंह सहित सैकड़ों लोग भी उपस्थित थे । साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार, केशव कुमार चौधरी, बकर जफीर, निर्मल कुमार चंचल, इमाम उद्दीन, सत्यम, निधि नंदा, चंदा कुमारी, सविता कुमारी, राजेश कुमार गिरी, उमा शंकर चंदन, कुमारी दीपा,रूपम कुमारी, आकांक्षा, पल्लव कुमार पारस का भी अहम भूमिका रहा ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!