बेगूसराय में उद्घाटन से पहले ही करोड़ों का पुल पानी में बहा, निर्माण कार्य 2016 में हुआ था शुरू
Bridge worth crores washed away in Begusarai even before its inauguration;बेगूसराय: जिले में मुख्यमंत्री नाबार्ड योजना (Chief Minister NABARD Scheme) के तहत बन रहा एक पुल उद्घाटन से पहले ही रविवार को टूट गया. साहेबपुर कमाल में 14 करोड़ की लागत से बूढ़ी गंडक नदी (Budhi Gandak River) पर बना पुल ढह गया. पुल का पाया नंबर दो और तीन के बीच का हिस्सा टूट (Bridge Broken in Begusarai) गया है. ये विभाग की एक बड़ी लापरवाही मानी जा रही है. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. वहीं, इसको लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
2016 से बन रहा था ये पुल
मुख्यमंत्री नाबार्ड योजना के तहत साहेबपुर कमाल में बूढ़ी गंडक नदी पर 206 मीटर लंबा पुल बनाया गया था. अप्रोच पथ नहीं होने के कारण अब तक पुल का उद्घाटन नहीं हुआ था. इस पुल का निर्माण कार्य साल 2016 में शुरू हुआ था और साल 2017 में पूरा हो गया था. घटिया निर्माण के कारण पुल में दरार आ गई थी. कुछ दिनों बाद इस पुल का उद्घाटन होने वाला था. इस पुल को अभी तक आम लोगों के उपयोग के लिए पूरी तरह से खोला नहीं गया था, ये पुल बेगूसराय और खगड़िया की सीमा पर है.
गुणवत्ता को लेकर उठ रहे हैं सवाल
बता दें कि अब तक इस पर किसी भारी वाहन का परिचालन शुरू नहीं हुआ था, इस वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. पुल बनाने में गुणवत्ता के साथ भारी समझौता किया गया था. यह पुल साहेबपुर कमाल के विष्णुपुर आहोक पंचायत को प्रखंड पंचायत से जोड़ता था. रविवार सुबह तीन बजे पुल का पाया नंबर दो और तीन के बीच का हिस्सा नदी में समा गया. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल अचानक बीच से टूट गया और पानी में समा गया. इस घटना के बाद टूटे पुल देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.