समस्तीपुर मे लगे रोजगार मेले में 60 छात्र-छात्राओं का चयन किया हुआ
समस्तीपुर.डोमेन स्किल सेंटर उन्नति सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। संस्थान की ओर से दो माह के भीतर तीसरी बार इस तरह के मेले का आयाेजन किया गया है। 60 छात्र व छात्राओं का चयन किया गया।
मौके पर संस्थान के निदेशक पुष्पेंद्र कुमार झा, केंद्र प्रबंधक उज्जवल कुमार चौधरी, केंद्र के सीनियर ट्रेनर निर्मल कुमार झा, शादाब अख्तर, रमशीला कुमारी एवं कंपनी से आए चन्दन कुमार, रिया कुमारी, उज्जवल राज आदि मौजूद थे।
पुष्पेंद्र कुमार झा ने कहा कि रोजगार में पैसे से ज्यादा महत्व अनुभव का है। छात्रों को अपनी ट्रेनिंग तभी पूरा समझना चाहिए जब वे रोजगार करने के लायक हो जाएं अन्यथा वैसे पढाई करने से क्या फायदा ,जिसमे छात्र खुद के सब्जेक्ट में काम नहीं कर पाए।