BSEB Matric Date Sheet 2023: बिहार बोर्ड दसवीं परीक्षा का टाइम-टेबल जारी, जानें किस डेट पर होगा कौन सा एग्जाम
BSEB;Bihar Board Matric Date Sheet 2023 Released: बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा का टाइम-टेबल जारी कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बीएसईबी दसवीं की परीक्षा 2023 का फाइनल शेड्यूल रिलीज कर दिया है. बीएसईबी द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी 2023 से किया जाएगा. 14 फरवरी से शुरू होकर एग्जाम 22 फरवरी 2023 तक चलेंगे.
पहले दिन होगा इस विषय का पेपर
बीएसईबी डेटशीट के मुताबिक पहले दिन बिहार बोर्ड दसवीं का मैथ्स का पेपर होगा. परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित होंगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 1.45 बजे से 5 बजे तक की. छात्रों से अनुरोध है कि समय से पहले एग्जाम सेंटर पहुंच जाएं. लेट होने के बाद क्रेद में प्रवेश नहीं मिलेगा.
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
बीएसईबी दसवीं की फाइनल परीक्षा के एडमिट कार्ड 08 जनवरी 2023 के दिन जारी होंगे. कैंडिडेट्स इस तारीख से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. जहां तक दसवीं के प्रैक्टिकल और इंटर्नल असेस्मेंट की बात है इनके लिए तारीख तय हुई है 19 जनवरी से 21 जनवरी 2023. विस्तार में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
किस दिन कौन सा पेपर
बिहार बोर्ड परीक्षाओं की तारीख इस प्रकार है.
14 फरवरी 2023 – मैथ्स
15 फरवरी 2023 – साइंस
16 फरवरी 2023 – सोशल साइंस
17 फरवरी 2023 – इंग्लिश
20 फरवरी 2023 – मदर लैंग्वेज
21 फरवरी 2023 – सेकेंड इंडियन लैंग्वेज
22 फरवरी 2023 – इलेक्टिव
क्लास 12वीं की डेटशीट भी जारी
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड बारहवीं परीक्षा का टाइम-टेबल भी रिलीज कर दिया है. वे छात्र जो इस साल बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा दे रहे हों, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डिटेल्ड शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – biharboardonline.bihar.gov.in. बिहार बोर्ड बारहवीं की परीक्षा 01 फरवरी 2023 से शुरू होगी.