समस्तीपुर में प्रतिभा खोज परीक्षा में एक साथ 15 सौ छात्र-छात्राओं ने लिया भाग..
समस्तीपुर.
समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र एक निजी कोचिंग सेंटर के द्वारा नवदीप प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें खानपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न कोचिंग स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता दीपक कुमार ने किया, जबकि संचालन डॉक्टर लालबाबू ने किया।
15 सौ छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। उन्होंने बेटियों की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि आप मोबाइल का उपयोग सिर्फ पढ़ने के लिए हीं करें। उन्होंने मोबाइल के मिसयूज से परहेज करने का आग्रह बच्चों से किया। उन्होंने बेटियों से कहा अप हमारे आन-बान और शान हैं। अपने मां पिताजी के पगड़ी के लाज हैं। अतः अपने सामाजिक बंधन का ध्यान रखें और खूब लगन से पढ़ें और राष्ट्र में नाम रौशन करें। बता दें कि इस प्रतिभा खोज परीक्षा में एक साथ 15 सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
संस्थान के निदेशक दीपक कुमार ने बताया की हमारे प्रखंड के छात्र नवोदय, आईआईटी, नेवी,रेलवे,बैंकिंग,यूपीएससी, बीपीएससी, एवम अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेते हैं, जहां पहली बार परीक्षा देने वाले प्रतिभागियों को ओएमआर शीट भरने की सटीक जानकारी नहीं होती है या फिर प्रतियोगिता एग्जाम क्या है इसमें कैसे प्रश्न किए जाते हैं, जिसके कारण छोटी-छोटी गलतियां होती है और वे फिर वहां फ्लॉप कर जाते हैं, जिसके कारण प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक वर्ष हजारों छात्र-छात्राएं किसी भी प्रतियोगिता में अपना परचम नहीं लहरा पाते हैं, हमने इस प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से वर्ग 7 से लेकर 10वीं तक के बच्चों को प्रथम पड़ाव में ओएमआर शीट भरने व सही घेरा लगाने, सही तरीके से पेन पकड़ने और समय सारणी की जानकारी देते हुए परीक्षा का आयोजन किया है।