समस्तीपुर में लगा रोजगार मेला,20 अलग-अलग कंपनियों ने स्टॉल लगाया,उमड़ी बेरोजगारों की भीड़..
समस्तीपुर.समस्तीपुर जिला के पटोरी प्रखंड के स्थानीय जननायक कर्पूरी स्टेडियम परिसर में आयोजित रोजगार मेले में बेरोजगार युवकों की लंबी लाइन देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्घाटन समस्तीपुर जिला विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, पटोरी एसडीएम मोहम्मद जफर आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवशंकर राय आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। पटोरी प्रखंड क्षेत्र से 10वीं एवं 12वीं पास युवा- युवतियों मेला में बढ़-चढ़कर भाग लिया. 20 अलग-अलग कंपनियों ने स्टॉल लगाकर इच्छुक बेरोजगारों का आवेदन प्राप्त किया।
जानकारी के अनुसार 3000 से अधिक आवेदन शनिवार दोपहर 2:00 बजे तक प्राप्त हो चुका था आगे भी आवेदन लेने का सिलसिला जारी है. अपनी-अपनी आवेदन जमा करने को लेकर युवा युवतियों की लंबी कतार देखने को मिला। आवेदन जमा करने को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था। स्थानीय प्रशासन एवं जीविका परिवार के सदस्य नियंत्रण करने में जुटे हुए थे ।
नियोजक कंपनियों में शिवशक्ति बायोटेक, नवभारत फर्टिलाइजर्स, होप केयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, स्पार्क, बालाजी बायोप्लांटेक, एसआईएस, जी फोर एस,स्टर्न बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड इत्यादि ने भाग लिया। मौके पर उपस्थित डीपीएम विक्रांत शंकर सिंह, रोजगार प्रबंधक अभिषेक आनंद,बीपीएम आतिफ सहीरियार आदि मौजूद थे।