दलसिंहसराय प्रीमियर लीग का आठवां मैच त्रिमूर्ति डेयरी स्ट्राइकर्स ने 41 रनों से जीता..
दलसिंहसराय प्रीमियर लीग सीजन 2 का आठवां मैच छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में आज दिनांक 2 दिसंबर 2022 को हैंग आउट वारियर्स एवं त्रिमूर्ति डेरी स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया 20-20ओवर्स के निर्धारित मैच में त्रिमूर्ति डेरी स्ट्राइकर्स के कप्तान फराज अनवर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया त्रिमूर्ति डेरी स्ट्राइकर्स ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया त्रिमूर्ति डेयरी स्ट्राइकर्स की तरफ से बल्लेबाजी में अभय ने 46 सत्यम ने 26 और नीतीश ने 27 रनों का योगदान दिया।
वही गेंदबाजी करते हुए हैंग आउट वारियर्स की तरफ से अभिलाष गौतम ने 3 विकेट आदित्य ने 3 विकेट और कप्तान इम्तियाज ने 2 विकेट लिया 149 रनों का पीछा करते हुए हैंग आउट की पूरी टीम 19.4 ओवरों में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस तरह त्रिमूर्ति डेयरी स्ट्राइकर्स ने इस मैच को 41 रनों से जीता हैंग आउट वारियर्स की तरफ से रविराज ने 37 रन अबू तालिब ने 19 रन अविनाश ने 14रनों का योगदान दिया त्रिमूर्ति डेयरी स्ट्राइकर्स की तरफ से सुमित ने तीन विकेट नीतीश ने 3 विकेट रंजीत ने2विकेट लिया।
नीतीश को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आज का मैन ऑफ द मैच का खिताब श्री विवेकानंद शाखा प्रबंधक यूको बैंक के द्वारा प्रदान किया गया आज के मैच में कुछ अन्य पुरस्कार इस तरह से खिलाड़ियों के बीच में वितरित किया गया सुमित को बेस्ट बॉलर सुपर स्ट्राइकर्स रविराज को बेस्ट फील्डर अबू तालिब को गेम चेंजर नीतीश को दिया गया आज के मैच में मुख्य रूप से शाखा प्रबंधक श्री विवेकानंद एवं मनीष ठाकुर जी उपस्थित थे ।
इनके अलावा आज के मैच में देवेश मोनी बंटी जी मो नवाब पारस मनी अभिषेक कुमार अप्पू इत्यादि उपस्थित थे आज के मैच में अंपायर की भूमिका विकास कुमार पंकज एवं उमेश राय ने निभाई स्कोरर में माधव एवं चैतन्य उपस्थित थे आज का उद्घोषक का प्रभार पारस मणि ने निभाया कल का मैच छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में 11:00 बजे से महिंद्रा नेक्सजेन एवं रॉयल्स राइडर्स के बीच खेला जाएगा