देवघर से रांची व पटना की फ्लाइट सेवा इसी माह होगी शुरू,इंडिगो को शिड्यूल जारी करने की मिली अनुमति.
Deoghar News: दिसंबर माह में किसी भी दिन देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) से रांची व पटना की फ्लाइट सेवा शुरू हो जायेगी. डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) को शिड्यूल जारी करने की अनुमति दी है. डीजीसीए ने पिछले माह ही देवघर से रांची व पटना की फ्लाइट को उड़ान प्रोजेक्ट के तहत शुरू करने के लिए स्लॉट आवंटित कर दिया था. अब इंडिगो अपने स्तर से उड़ान शुरू करने की तैयारी में जुट गयी है.
इंडिगो रांची व पटना सेवा के लिए दो नयी फ्लाइट उतारने की तैयारी में है, इसके कर्मियों की ड्यूटी लगाने के लिए सूची तैयार हो रही है. वहीं इंडिगो अतिरिक्त इक्विपमेंट मुंबई से देवघर एयरपोर्ट मंगवा रही है. उड़ान शुरू करने की घोषणा से पहले फ्लाइट का नंबर समेत उड़ान का शिड्यूल इंडिगो अपनी वेबसाइट में जारी करेगी. इसके बाद टिकटों की बुकिंग चालू होगी. बताया जाता है कि डीजीसीए ने रांची व पटना दोनों उड़ानों का समय सुबह ही निर्धारित किया है. देवघर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा के लिए रडार लगाने का काम चल रहा है. रडार का सिविल वर्क पूरा हो चुका है, अब इलेक्ट्रिकल व तकनीकी कार्य के लिए कोलकाता से विशेषज्ञों की टीम देवघर आयी है. नये वर्ष में रडार तैयार होने का अनुमान है.
डीजीसीए से देवघर से रांची व पटना उड़ान का रास्ता साफ हो चुका है. डीजीसीए ने इंडिगो को उड़ान शुरू करने के लिए शिड्यूल की अनुमति दे दी है. विमान सेवा शुरू करने के लिए इंडिगो तैयारी में भी जुट गयी है. दिसंबर माह में ही किसी भी दिनी रांची व पटना की विमान सेवा शुरू हो जायेगी.
– संदीप ढिंगरा, डायरेक्टर, देवघर एयरपोर्ट