Dalsinghsarai Premier League T20;रॉयल्स राइडर्स ने 5 विकेट से जीता मैच,मैन ऑफ द मैच छोटू को मिला..
Dalsinghsarai Premier League T20..दलसिंहसराय प्रीमियर लीग सीजन 2 का सातवां मैच छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में दिनांक 1 दिसंबर 2022 को खेला गया 20 -20 ओवरों के निर्धारित मैच में वनइंडिया क्रैकर्स के कप्तान कनिष्क झा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए वन इंडिया क्रेकर्स की पूरी टीम 19.2 ओवर में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई वनइंडिया क्रैकर्स की तरफ से बल्लेबाजी में विक्रांत सिंह ने 30 अनीस ने 19 और सुयश राज ने 18 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी में रॉयल्स राइडर्स की तरफ से मनीष ने तीन विकेट अभिनव ने 2 विकेट शिवम ने दो विकेट अक्षय ने दो विकेट लिया 137 रनों का पीछा करते हुए जवाब में रॉयल्स राइडर्स ने 18.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाया और इस तरह इस मैच को 5 विकेट से जीता उसकी तरफ से बल्लेबाजी में अभिनव ने शानदार 61 नाबाद रन बनाया सत्येंद्र सिंह ने 28 रन और गजेंद्र ने 17 रनों का योगदान दिया.
वन इंडिया की तरफ से छोटू राज ने तीन विकेट अंशुमन ने 1 विकेट अजिंक्य ने 1विकेट लिया अभिनव को उसके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आज के मुख्य अतिथि श्री राम अनुग्रह झा के द्वारा मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया आज के मैच में अंपायर की भूमिका देवेश मोनी एवं उमेश राय ने निभाई स्कोरर की भूमिका अमन और माधव ने निभाई अन्य पुरस्कारों में बेस्ट बॉलर का पुरस्कार छोटू राज को बेस स्ट्राइकर विक्रांत सिंह गेमचेंजर ऑफ द मैच अभिनव बेस्ट फील्डर मनीष को दिया गया आज के मैच में इस मैच का शुभारंभ दलसिंहसराय के एसडीपीओ श्री दिनेश कुमार पांडे के द्वारा किया गया साथ में श्री राम अनुराग झा मोहम्मद अबुल सलाम और उदय कुमार हिमांशु भी उपस्थित थे.
इस मैच में मुख्य रूप से सतवंत कुमार चौधरी मोहम्मद नवाब प्रियवंत कुमार चौधरी सोनू झा अमित सिंह सतीश कुमार अशफाक अंसारी नफीस सोहेल मोहम्मद साहब शाहिद अख्तर अभिलाष गौतम विकास कुमार पंकज शशि चौधरी इत्यादि उपस्थित थे टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष अंकित कुमार मिश्रा नितेश नंदन उपस्थित थे कल का मैच हैंग आउट वारियर्स एवं त्रिमूर्ति डेरी स्ट्राइकर्स के बीच छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में 11:00 बजे से खेला जाएगा