समस्तीपुर सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण दलसिंहसराय के एक व्यक्ति की हुई मौत..
समस्तीपुर.समस्तीपुर सदर अस्पताल में मंगलवार देर रात ऑक्सीजन की कमी के कारण दलसिंहसराय से रेफर कर भेजे गए एक मरीज की मौत हो गई। मृतक दलसिंहसराय के देवभूषण ईसर बताए गए हैं। उन्हें ब्लड और ऑक्सीजन की कमी को लेकर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर किया था । जहां सदर अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा मरीज को खून चढ़ाया जा रहा था ।
इस दौरान सांस में तकलीफ के कारण मरीज को ऑक्सीजन दिया गया। लेकिन कुछ ही समय में एक के बाद एक कई ऑक्सीकॉन्सल्टेंटर मशीन भी खराब हो गई। बाद में मरीज के परिजनों की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा सेंट्रल सप्लाई के जरिए मरीज को दूसरे बेड पर शिफ्ट कर ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया ।
मृतक के पुत्र अमिताभ ने बताया कि कुछ घंटों के बाद सप्लाई बंद कर दिया गया । जब मरीज को बेचैनी बढ़ने लगी तब वहां मौजूद कर्मियों के द्वारा उसी खराब पड़े ऑक्सीकॉन्सल्टेंटर को लगा दिया गया ।जिस कारण ऑक्सीजन के अभाव में मरीज ने दम तोड़ दिया । परिवार के लोगों का कहना है कि यह मौत नहीं हत्या है। अस्पताल के कर्मियों द्वारा जानबूझकर खराब ऑक्सीजन सिलेंडर को लगाया गया जिससे उनकी मौत हुई है। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने कहा मरीज को ब्लड की कमी थी। ब्लड बैंक से लेकर ब्लड चढ़ाया गया था।
रिएक्शन के कारण हुई है मौत
ऑन ड्यूटी डॉक्टर एन चौधरी ने बताया कि मरीज को ब्लड की कमी थी । ब्लड बैंक से ब्लड लेकर उसे चढ़ाया जा रहा था। लेकिन ब्लड के रिएक्शन के कारण मरीज की मौत हो गई । वहीं अस्पताल के दूसरे बेड पर एक महिला मरीज को भी सुबह में सांस की तकलीफ हुई थी जिसके बाद परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था । लेकिन परिजनों का आरोप है कि उन्हें भी ऑक्सीजन मुहैया नहीं कराया जा रहा है। जिस कारण मरीज की परेशानी बढ़ती जा रही है । जब मरीज को ऑक्सीकॉन्सल्टेंटर से ऑक्सीजन दी जा रही थी तब ऑक्सीकॉन्सल्टेंटर बन्द थी।
सदर अस्पताल में खराब पड़ा है ऑक्सीकॉन्सल्टेंटर
बताया कि सदर अस्पताल में कई ऑक्सीकॉन्सल्टेंटर मशीन है लेकिन अधिकतर उपयोग के अभाव में खराब हो गया है। जिस कारण इसका लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा है। यह बात अस्पताल के कई कर्मी भी बताते। अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट पर बैठाया गया है। लेकिन नियमित रूप से इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है।
हेल्थ मैनेजर ने कहा
अस्पताल के हेल्थ मैनेजर विश्वजीत राणा का बताना है कि अस्पताल में ऑक्सीकॉन्सल्टेंटर पूरी मजूद हैं जांच के बाद पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है । सदर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट मशीन भी सही है।
बोले डीएस
मरीज को दोपहर जब लाया गया था। सांस लेने में तकलीफ थी और उसके शरीर में ब्लड मात्र से 7 यूनिट था। जिस कारण मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। सांस लेने में हो रही दिक्कत को देखते हुए उन्हें सेंट्रल पाइप के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई थी। बाद में ब्लड चढ़ाने के दौरान उनकी मौत हुई है। है ब्लड रिएक्शन क्या होगा।
गिरीश कुमार, डीएस