नई दिल्ली-बरौनी क्लोन एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के मार्ग बदले,यहां देखें रूट..
नई दिल्ली-बरौनी क्लोन एक्सप्रेस ।मुजफ्फरपुर। गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर एप्रन निर्माण को लेकर कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेन एक से 16 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इसका परिचालन बाराबंकी-अयोध्या कैंट- शाहगंज- मऊ- इंदारा-फेफना- छपरा के रास्ते होगा। 02563 बरौनी़-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर से 15 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना-इंदारा-मऊ-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन एक से 16 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट- शाहगंज- मऊ-इंदारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। डिब्रूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर से 15 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना-इंदारा-मऊ-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
उदयपुर सिटी-न्यू जलपाइगुड़ी आठ घंटे लेट
कोहरे में रेलवे के पास रेल लाइन पर पटाखे फोड़ कर परिचालन अपडेट रखने के साथ अन्य कई प्रकार की व्यवस्था है, फिर भी ट्रेनें लेट हो रहीं हैं। कोहरे के कारण रविवार को उदयपुर सिटी-न्यू जलपाइगुड़ी एक्सप्रेस आठ घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंची। वहीं जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली आदि राज्यों से आने वाली दर्जनभर ट्रेनें लेट पहुंचीं हैं। नई दिल्ली से आने वाली राजधानी एक्सप्रेस एक घंटे देर से आई। गोंदिया से बरौनी जाने वाली डाउन एक्सप्रेस आठ घंटे विलंब से जंक्शन पर आई। यह ट्रेन सुबह पांच बजे के बदले दोपहर एक बजे जंक्शन पर पहुंची। इसके अलावा अमरनाथ एक्सप्रेस पांच घंटे, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस तीन घंटे लेट आई।
रेल यात्री का मोबाइल छीनकर भाग रहा आरोपित गिरफ्तार
भगवानपुर ओवरब्रिज के नीचे रेल यात्री का मोबाइल छीनकर भाग रहा आरोपित पकड़ा गया। पूछताछ में उसकी पहचान पावर हाउस चौक इलाके के मो. राज के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से मोबाइल जब्त किया गया। सख्ती से पूछताछ में बताया कि रेलवे लाइन पर ट्रेन रुकी हुई थी। इसी क्रम में एक यात्री का मोबाइल झपटकर भाग निकला। काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष दिगंबर कुमार ने बताया कि आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।