Dalsinghsarai Premier League T20; शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर हैंगआउट वारियर्स ने 8 विकेट से वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी को हराया..
Dalsinghsarai Premier League T20. दलसिंहसराय।स्थानीय छत्रधारी इंटर विद्यालय के खेल मैदान पर चल रहे दलसिंहसराय प्रीमियर लीग टू(Dalsinghsarai Premier League T20)का चौथा मैच सोमवार को हैंगआउट वारियर्स व वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन टीवीएस के राज दीपक, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अमरजीत ठाकुर ने संयुक्त रूप से दोनों टीम के खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर किया। वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के कप्तान आकिब रहमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करते हुए टीम के खिलाड़ियों ने 17 ऑवर में 10 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाया. बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु ने 30, हरप्रीत ने 14, अमित ने 13 व आकिब रहमान ने 12 रन का योगदान दिया।(Dalsinghsarai Premier League T20)
वहीं गेंदबाजी करते हुए हैंगआउट वारियर्स
की ओर से मो. इम्तियाज आलम ने 3, दिलेश्वर चंदन व शांतनु ने 2-2 और अभिलाष गौतम व अमन ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैंगआउट वारियर्स टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 11.5 ऑवर में 2 विकेट के नुकसान पर छक्का मारते हुए 99 रन बनाते हुए मैच को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया. टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गुलशन ने नाबाद 38, पृथ्वी ने नाबाद 14, कप्तान इम्तियाज ने 38, अमन ने 19 रन बनाया। वहीं गेंदबाजी करते हुए वीकेएस टीम के हिमांशु व अफजल ने 1-1 विकेट लिया.
एम्पायर की भूमिका विकास पंकज व उमेश कुमार राय (भीसीए) और स्कोरर की भूमिका सूयश व सुमन ने निभाई. उद्घोषक के रूप में कुणाल मणि व पारस मणि ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मैन ऑफ द मैच एवं बेस्ट बॉलर का ख़िताब हैंगआउट के कप्तान मो. इम्तियाज, आलोक कुमार मंजय, सुपर स्ट्राइकर हिमांशु, बेस्ट फील्डर कन्हैया को अतिथियों ने मोमेंटो व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मीडिया प्रभारी श्री राजपूत ने बताया कि मंगलवार का मुकाबला रॉयल्स राईडर व हाशमी ऐवेंजर्स के बीच खेला जाएगा।(Dalsinghsarai Premier League T20)
मौके पर प्रियवंत चौधरी, सत्यवंत कुमार चौधरी, अंकित मिश्रा, मो. शहाब, नितेश नंदन, अमन भारद्वाज, शशि कुमार, साकेत कुमार, अभिषेक कुमार, कुणाल, माधव, प्रखर कर्ण सहित भारी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।