दलसिंहसराय थाना पर लगा जनता दरबार में कुल 8 मामलो मे 1 का हुआ निष्पादन..
दलसिंहसराय थाना पर लगा जनता दरबार ।भूमि विवाद के निपटारे को लेकर शनिवार को दलसिंह सराय थाना में जनता दरबार का आयोजन किया गया.थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं राजस्व अधिकारी मो जमशेद की मौजूदगी में लगाए गए जनता दरबार में थाना क्षेत्र के कई पंचायत लोग अपनी-अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं के लेकर पहुंचे थे.
जनता दरबार में कुल आठ जमीन विवाद के मामले आए, जिसमें आन द स्पाट एक मामले का निष्पादन किया गया. वहीं सात मामलों में सुनवाई की अगली तिथि दी गई.साथ ही पूर्व में दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था.मौके पर सीआई शिवकान्त झा,अंचल लिपिक राज कुमार कर्ण सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.