Monday, November 25, 2024
EducationSamastipur

DSP ने संस्कार पाठशाला मे बोले बेहतर समाज देने के लिए बच्चों को शिक्षा के साथ बेहतर संस्कार भी देने होंगे..

DSP,समस्तीपुर.ऑपरेशन संस्कार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में जारी डीएसपी की संस्कार पाठशाला का कारवां तीसरे दिन शनिवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय कांचा परिसर में पहुंचा। दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बच्चों व अभिभावकों के जनसमूह को संबोधित करते हुए संस्कार के बारे विस्तार से बताया। डीएसपी श्री पांडे ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी जरूरी है। कोई भी बच्चे गलत राह पर न चलें। अगर कोई गलत कर रहा है तो उसे भी मना करना है। अंहकार को त्याग कर ही अच्छा संस्कार प्राप्त किया जा सकता है। जिस व्यक्ति में संस्कार नहीं है उस व्यक्ति का जीवन जंगली जानवर के समान होता है। इसलिए बच्चों को समयबद्ध तरीके से लक्ष्य को लेकर पढ़ना चाहिए।

बेहतर समाज देने के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ बेहतर संस्कार भी देने होंगे। इसी तरह बच्चों को बुरी आदत को छोड़कर अच्छी आदत बनाना चाहिए। नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल बच्चों व उपस्थित अभिभावकों से नशा नहीं करने व दूसरे को भी नशा नहीं करने के लिए भी जागरूक किया। कहा कि संस्कार, लक्ष्य, टाइम टेबल, जोश व मेहनत से बड़ी-बड़ी सफलता हासिल किया जा सकता है। कहा कि आपकी लड़ाई अपने आप से है। आप सब अपने आत्म बल को मजबूत करें और जोश, जुनून और कठोर परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। विद्यालय प्रधान राजकुमार झा ने सर्वप्रथम मिथिला परंपरा के अनुसार मुख्य अथिति डीएसपी को पाग, माला, चादर आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण शिक्षक रंजीत कुमार सिंह व स्वागत गान वर्ग आठ की छात्रा कंचन कुमारी,मौसम कुमारी,सोनम कुमारी, अभिलाषा कुमारी ने प्रस्तुत किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!