Bihar municipal elections;दिसंबर के तीसरे सप्ताह में हो सकता है नगर निकाय चुनाव,दो चरणों में मतदान की संभावना,जाने डिटेल..
Bihar municipal elections:पटना. राज्य में स्थगित नगर निकाय चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. यह संभावना है कि दिसंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में दो चरणों में चुनाव करा लिया जायेगा. दिसंबर में संभावित नगरपालिका चुनाव में उन 24 नगरपालिकाओं के सभी वार्डों का चुनाव भी होने की संभावना है, जिनकी तैयारी पूरी नहीं हुई थी. अब उन 24 नगरपालिकाओं के वार्डों सहित मेयर और उप मुख्य पार्षद के पदों का आरक्षण का काम पूरा हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका चुनाव को लेकर नौ सितंबंर 2022 को कार्यक्रम जारी कर दिया था. उस दिन से राज्य की नगरपालिकाओं में आदर्श आचार संहिता लागू है. यह राज्य में अब तक का सबसे समय तक प्रभावी होने वाला आदर्श संहिता का कार्यकाल है. मालूम हो कि पटना हाइकोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की 224 नगरपालिकाओं के चुनाव का कार्यक्रम चार अक्तूबर को तत्काल प्रभाव से स्थगित करते हुए निर्वाचन की अगली तिथि पर चुनाव कराने का निर्णय लिया था.
(municipal elections)
आयोग की तैयारी पहले ही पूरी
इधर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तैयारी पहले से ही पूरी कर ली गयी है. साथ ही आदर्श आचार संहिता भी समाप्त नहीं किया गया है. ऐसे में चुनाव कराने में किसी तरह की अड़चन नहीं है. जानकारों का कहना है कि नगरपालिका चुनाव में अत्यंत पिछड़े वर्गों के आरक्षण को लेकर तीन स्तरीय जांच को अमली जामा देने की कवायद करीब-करीब पूरी हो गयी है. इस दिशा में अत्यंत पिछड़े वर्गों के लिए गठित राज्य आयोग द्वारा सभी जिलों का दौरा कर लिया गया है.
(municipal elections)