समस्तीपुर राजकीय अभियंत्रण कॉलेज में रैगिंग को लेकर छात्रों के बीच हाई ग्रेड का ड्रामा,मारपीट में पांच जख्मी..
समस्तीपुर (सरायरंजन)। बिहार के समस्तीपुर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। राजकीय अभियंत्रण कॉलेज समस्तीपुर में रैगिंग के दौरान छात्रों के दो गुटों में चोट लग गई। देखते ही देखते यह विवाद बढ़ गया। दोनों ओर से घायल होने से सैकड़ों छात्र घायल हो गए। इसमें से एक इलाज पीएचसी में हुआ तो दूसरे निजी चिकित्सक से इलाज का आकलन करते हैं।
सीनियर छात्र जूनियर्स के साथ रैगिंग कर रहे थे
कोलाज प्रबंधन रैगिंग की पुष्टि नहीं कर रहा है, वह छात्रों के बीच मारपीट का मामला बता रहा है, हालांकि कॉलेज प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है। संबंधित छात्रों को बुलाया जा रहा है। बुधवार की रात सीनियर जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग कर रहे थे। इसका विरोध करने पर नुकसान हुआ। इसमें कुछ छात्र घायल हो गए हैं। घायलों में से एक नालंदा जिलावासी 24 वर्षीय सूरज कुमार का उपचार पीएचसी में किया गया। स्थानीय लोगों ने घटना का समय 8. 30:00 रात का बताया है। कहते हैं कि 2020 वर्ष के छात्रों के एक समूह ने 2021 वर्ष के छात्रों के समूह को न्यायलय में बुला लिया। उसके बाद रैगिंग करें। इस जूनियर वर्ष के दौरान एक छात्र बेहोश हो गया। उसे बेहोशी की हालत में देख जूनियर छात्रों में फैली हुई। सभी ने एकजुट होकर इसका विरोध किया। इसके बाद दोनों ओर से प्रभावित होने लगे। इसमें दोनों ही ओर से पांच-छह छात्र घायल हो गए। इसमें वरिष्ठ वर्ग के एक छात्र सूरज कुमार को ज्यादा चोट आई। उसका इलाज पीएचसी में जांचा गया।
कक्षा छात्रों पर कार्रवाई की तैयारी
प्रशासन रैगिंग की बात से इंकार करते हुए प्रभावित की बात कह रहा है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीबी महतो ने बताया कि चार-पंच लड़के उदंड हैं। ऐसे छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले भी सात छात्रों को कॉलेज से निकाला गया है। प्रभावित छात्रों को मार्क किया जा रहा है। वैसे छात्रों के लिए बुलाया जा रहा है। इसके बाद उन छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आचार्य ने रैगिंग की बात से इनकार करते हुए कहा कि सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच किसी बात को लेकर चोट लगी है। इस मामले में चार-पांच छात्रों को मार्क किया गया है। जिले के सरायरंजन प्रखंडों के तहत नरघोघी में पिछले महीने ही नवनिर्मित भवनों की स्थिति की शुरुआत की गई है। नौकर निवर्तमान कुमार ने इस गठबंधन का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के बाद से कॉलेज संचालित हो रहा है। पहले यह कॉलेज एमआईटी, मुजफ्फरपुर में संचालित हो रहा था।