Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

समस्तीपुर;सोंगर चौर में बिजली का काम करने के दौरान पोल से गिरा प्राइवेट मिस्त्री,मौत..

समस्तीपुर।ताजपुर थाना क्षेत्र के सोंगर चौर में बिजली का करंट लगने से एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान चकपहाड़ पंचायत के वार्ड 15 निवासी स्व. हरिहर गिरि के पुत्र राहुल कुमार गिरि (28) के रूप में की गई है। उसके द्वारा सोंगर चौर में 11 हजार वोल्ट वाले बिजली पोल पर चढ़ कर मिर्जापुर जाने वाली एग्रीकल्चर लाइन में आई तकनीकी गड़बड़ी को ठीक किया जा रहा था। अचानक उसी समय बिजली का करंट सप्लाई आने के कारण उसकी चपेट में आने से बिजली के पचीस फीट ऊंचे पोल से नीचे गिर कर सिर फट जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई । स्थानीय लोगों के अनुसार वह चकपहाड़ पंचायत में बिजली विभाग का बहाल मानव बलों का सहयोगी बनकर बिजली ठीक करने का काम किया करता था। सोंगर पंचायत के मिर्जापुर गांव जानेवाली एग्रीकल्चर बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी के कारण वह सोंगर चौर में आकर बिजली की तकनीकी गड़बड़ी ठीक कर रहा था। अचानक 11 हजार वोल्ट वाले शक्तिशाली बिजली के करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा गया

घटना की सूचना मिलने पर ताजपुर थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह के निर्देशानुसार ए एस आई रामबहादुर माली के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर भेजकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा गया। घर के कमाउपुत की मौत की सूचना से बूढ़ी विधवा मां रेणु देवी, पत्नी आरती देवी, चार वर्षीय पुत्री वैष्णवी कुमारी (4) पुत्र गोलू कुमार(2) व पुत्र प्रिंस कुमार (1) का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है। परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया है। इधर पंचायत के मुखिया निकी गिरि, प्रतिनिधि पिंटू गिरि, भाजपा मंडल अध्यक्ष सह पंसस प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, त्रिलोकी नाद झा, मुखिया ब्रजेश प्रसाद राय, मुखिया रंजीत कुमार पासवान समाजसेवी रौशन कुमार, देवकांत पटेल आदि ने बिजली विभाग के अधिकारियों व प्रशासन से मृतक के शोकाकुल गरीब परिवार को समुचित मुआवजा देने की मांग की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!