Tuesday, November 26, 2024
BusinessPatna

हीरो मुंगेर का’ फ‍िल्‍म में दिखेगा श्रीकृष्ण सेतु, ऋषिकुंड और रेलवे की सुरंग,अद्भुत है यहां की वादियां.

केएम राज, जमालपुर (मुंगेर)। मुंबई के फिल्म निदेशक मुंगेर के युवा कलाकारों के साथ फिल्म बना रहे हैं। बड़े पर्दे की यह फिल्म लगभग दो घंटे की होगी। इस फिल्म की शूटिंग मुंगेर के अलावा नेपाल व पश्चिम बंगाल में होगी। फिल्म में मुंगेर का श्रीकृष्ण सेतु, ऋषिकुंड का गर्म जलाशय और रेलवे की सुरंग के सीन भी होंगे। इस फिल्म में मुंगेर के 15 कलाकारों का चयन किया गया है। फिल्म के हीरो से लेकर अभिनेत्री और सहायक कलाकर भी मुंगेर के रहेंगे। इसकी शूटिंग नवंबर माह के आखिरी में शुरू होगी। कई टेली फिल्म, चेन पुलिंग और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके जमालपुर के अभिनेता बादल सिंह ने बताया कि “हीरो मुंगेर का” फिल्म बनाने के लिए मुंबई के निदेशक सूरज सिंह राजपूत से बातचीत चल रही है। अगले सप्ताह फिल्म निर्माण को लेकर वे मुंगेर आएंगे। इसके बाद शूटिंग की रूपरेखा तैयार की जाएगी। यह फिल्म लोगों को पसंद आएगी।

 

खूब पसंद है मुंगेर की वादियां
बड़े बजट की फिल्म वालीबुड हो या हालीवुड फिल्म में बेहतर सीन व किरदार के लिए फिल्म निर्माता-निर्देशक पहले देश-विदेश में ज्यादातर फिल्म की शूटिंग करते थे। इस पर करोड़ों बजट का आता है, लेकिन हाल वर्षों में मुंगेर की कला की प्रतिभा जब माया नगरी में दिखने लगा तो निर्माता-निर्देशक की टीम यहां की वादियां पसंद आ रही है। निर्माता-निर्देशक की टीम कुछ वर्ष पहले मुंगेर जमालपुर पहुंचे और यहां के प्राचीन ऐतिहासिक व धरोहर के साथ आध्यात्मिक पहलुओं से रूबरू हुए।

कई फिल्मों की हुई शूटिंग
मुंगेर में पहले भी टेली फिल्म, भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। लगभग आधा दर्जन से ऊपर फिल्मों में मुंगेर, जमालपुर के खूबसूरत वादियों का सीन शूट किया गया है। फिल्म अभिनेता बादल सिंह ने बताया कि बड़े बजट की फिल्म लाल, जुनूनी मर्डर, जी चाहता है, रामा, गंगा किनारे परदेसी जैसे फिल्म में मुंगेर जमालपुर के कला की प्रतिभा तो दिखती ही है साथ ही जिले के कई हिस्सों में फिल्म में बेहतर सीन को भी लिया गया है।

सोर्स;जागरण।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!