समस्तीपुर:साइकिल सवार युवक को ट्रक ने रौंदा, हुई मौत आक्रोशित लोगों ने किया 3 घंटे सड़क जाम.
समस्तीपुर।अंगारघाट थाने के मुरयारो गांव के मुसहरी टोला के समीप समस्तीपुर-रोसड़ा पथ एस एच 55 पर मंगलवार को एक ट्रक ने साइकिल सवार युवक को ठोकर मारते हुए रौंद दिया। घटना में साइकिल पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अंगारघाट वार्ड 1 निवासी रामसेवक राय के पुत्र बिरेंद्र राय (25) के रुप में हुई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर यातायात अवरूद्ध कर दिया। लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही अंगारघाट पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया है कि मृतक युवक एक चिमनी से काम करने बाद अपने साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था। तभी समस्तीपुर की ओर से आ रही ट्रक ने उसे पीछे से ठोकर मारते हुए रौंद डाला। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। \
वहीं मृतक की साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार बताया गया है। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझा जाम समाप्त कराने की कोशिश में जुटे थे। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। बाद बीडीओ डा. बीएन सिंह द्वारा फोन पर पारिवारिक लाभ का बीस हजार रुपए की राशि शीघ्र देने के आश्वासन बाद सड़क जाम हटाया। इस दौरान करीब 3 घंटे तक सड़क पर यातायात अवरूद्ध रहा। बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा।
अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, दो घायल
सरायरंजन| मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बी. एलौथ गांव स्थित समस्तीपुर -मुसरीघरारी पथ पर मंगलवार की शाम अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को कुचल दिया। जिससे एक बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के वरुणा रसलपुर वार्ड 2 निवासी उमेश राय के पुत्र धर्मेंद्र कुमार (20) के रूप में की गई है। वहीं दो घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं दोनो घायलों को भी इलाज के लिए समस्तीपुर भेज दिया। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर समस्तीपुर की ओर से आ रहे थे।
वहीं एक ट्रक चालक ट्रक को लेकर समस्तीपुर से मुसरीघरारी की ओर आ रहा था। इस जगह पर सड़क खराब रहने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर पलट गया और पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इससे एक बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो बाइक सवार घायल हो गये। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी है और दो अन्य घायल हो गये है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है और दोनों घायल को इलाज के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है।