Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;पेट्रोल पंप लूट मामला में पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा के साथ तीन अपराधी को किया गिरफ्तार..

दलसिंहसराय, अनुमंडल अंतर्गत घटहो ओपी क्षेत्र के अरमौली में स्थित आलोक पेट्रोल पंप में बीते 9 नवम्बर की रात हुई लूट मामले का घटहो पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है.पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा के साथ तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है.सोमवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय पर डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 9 नवम्बर की रात पांच की संख्या में आए हथियार बंद बदमाशो ने अरमौली में स्थित आलोक पेट्रोलियम पेट्रोल पंप पर कर्मियों से 10 हजार 5 सौ रुपए एंव दो मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था.
 बदमाशो ने पेट्रोल पंप लूटने के लिए पहले पम्प पर मौजूद नोजल मैन से एक सौ रुपया का तेल मांगा फिर नोजल मैन से 6 हजार तथा पंप के कर्मी कपिल देव कुवंर से 45 सौ रुपया , मोबाइल फोन  की लूट कर सभी फरार हो गया.
 घटना की सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में गठित टीम में दलसिंहसराय के थानाध्यक्ष सुनील कुमार, दरोगा राजन कुमार, घटहो ओपी के ओपी अध्यक्ष ,प्रशिक्षु दरोगा प्रताप सिंह के साथ साथ डीआईयू समस्तीपुर के अनिल कुमार ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर लूट कांड में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार बदमाश दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के शाहपुर पगरा निवाड़ी स्व. विजय झा के पुत्र सुभाष कुमार झा को लोडेड देशी कट्टा के साथ तथा सुभाष के निसंहदेही पर लूट कांड में शामिल मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरमा गांव निवासी कृष्ण कुमार झा के पुत्र अमित कुमार उर्फ राजा झा को लूटी गई मोबाइल फोन और लूट में उपयोग की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.साथ ही लूट में शामिल एक और बदमाश नरमा गांव के ही संतोष पटेल के पुत्र आदर्श कुमार को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया.जिसे हथौड़ी थाना की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.गिरफ्तार शाहपुर पगरा से सुभाष कुमार और हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरमा से गिरफ्तार अमित कुमार उर्फ राजा झा पर विभिन्न थानों में कई लूट के मामले दर्ज है.सभी ने प्लानिग के साथ पम्प लूट घटना को अंजाम दिया था.लूट कांड में शामिल अन्य दो बदमाशो को चिन्हित कर लिया गया है.गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!