समस्तीपुर के रास्ते चलेगी दरभंगा एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन,बोकारो-रांची जाने वालो को मिलेगी सुविधा..
समस्तीपुर।गाड़ी सं. 05555/05556 दरभंगा-एरणाकुलम-दरभंगा स्पेशल – (समस्तीपुर-बरौनी- किउल-झाझा-जसीडीह-धनबाद-बोकारो-रांची के रास्ते) यह स्पेशल दरभंगा से 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को तथा एरणाकुलम से 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी ।
गाड़ी सं. 05555 दरभंगा-एरणाकुलम स्पेशल दिनांक 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को दरभंगा से 21.15 बजे खुलकर 22.30 बजे समस्तीपुर, 23.40 बजे बरौनी, 01.15 बजे किउल, 02.25 बजे झाझा, 03.02 बजे जसीडीह एवं 05.55 बजे धनबाद स्टेशन पर रूकते हुए गुरूवार को 06.00 बजे एरणाकुलम पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी सं. 05556 एरणाकुलम-दरभंगा स्पेशल दिनांक 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रत्येक गुरूवार को एरणाकुलम से 21.00 बजे खुलकर रविवार को 06.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में 2AC का 01 कोच, 3AC के 03 कोच, स्लीपर क्लास के 12, साधारण श्रेणी के 06 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे ।