बिहार के 81,360 स्कूलों पर फिर कसा निरीक्षण का शिकंजा,अपर मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश.
पटना : राज्य के 81,360 सरकारी विद्यालयों पर इस माह से फिर निरीक्षण का शिकंजा कस गया। इसमें 72 हजार प्रारंभिक एवं 9,360 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं। हर सप्ताह बुधवार एवं गुरुवार को विद्यालयों को अफसरों द्वारा निरीक्षण अनिवार्य कर दिया गया है।
ऐप पर विद्यालय की तस्वीर खींचकर अपलोड करेंगे
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी जिलों को आदेश जारी करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान निरीक्षी अधिकारी द्वारा बेस्ट मोबाइल ऐप पर आन द स्पाट विद्यालय की तस्वीर खींचकर अपलोड करेंगे, ताकि मुख्यालय पर उसकी मानीटरिंग हो सके और किसी प्रकार की कमी या शिकायत पाये जाने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। बीईओ, डीपीओ व डीईओ को अहम जिम्मेवारी
जिलों में तैनात अफसरों को सौंपी कमान
शिक्षा विभाग ने जिलों में तैनात अफसरों को विद्यालय निरीक्षण की कमान सौंपी है, लेकिन समय-समय पर मुख्यालय के अफसर भी औचक निरीक्षण में जाएंगे। अपर मुख्य सचिव के आदेश के मुताबिक प्रत्येक माह जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को 11 विद्यालय निरीक्षण करने होंगे जिसमें कम से कम 8 प्रारंभिक व 3 माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।
– शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने जारी किया आदेश
– सप्ताह में बुधवार एवं गुरुवार को विद्यालय निरीक्षण अनिवार्य
– हर माह 8 प्रारंभिक और 3 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करेंगे डीईओ
बीइओ को 25 विद्यालय निरीक्षण करने होंगे
इसी तरह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) को हर माह 14 विद्यालय निरीक्षण करने होंगे, जिसमें 10 प्रारंभिक एवं 4 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालय निरीक्षण करने होंगे। कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) को 15 विद्यालय निरीक्षण करने होंगे जिसमें 10 प्रारंभिक विद्यालय एवं 5 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय निरीक्षण करने होंगे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) को 25 विद्यालय निरीक्षण करने होंगे, जिसमें 20 प्रारंभिक व 5 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।