Saturday, November 23, 2024
Ajab Gajab NewsNew To India

पेशाब पिलाई, जूतों की माला पहनाई और… कपल के साथ क्रूरता की हदें पार..

राजस्थान के जयपुर में माधोराजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में खाप पंचायत के पंच-पटेलों की क्रूरता सामने आई है. यहां एक कपल को जूतों की माला पहनाई गई. इसके बाद पेशाब पिलाई गई. इतना ही नहीं 45 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. हैरान कर देने वाली बात है कि पुलिस इस घटना को तीन महीने तक दबाए रखी. 

23 अगस्त की है घटना

पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये घटना 23 अगस्त की है लेकिन हाल ही में इसका वीडियो वायरल हुआ. गौरतलब है कि पीड़ित युवक की साल 2006 में शादी हुई थी. इसके बाद 2015 में उसके खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज हुआ था.

युवक को मिलने बुलाया

उधर, कुछ दिनों बाद युवक ने दूसरी शादी कर ली. इस बात को लेकर पहली पत्नी के भाई उससे खफा थे. 23 अगस्त को उन्होंने युवक को मिलने के लिए बुलाया. इस दौरान युवक के साथ उसकी पत्नी भी थी. दोनों के साथ बदसलूकी की गई.

अमानवीयता की हदें पार

मामला पुलिस की जानकारी में न पहुंच जाए इस वजह से सभी दोनों को जबरदस्ती माधोराजपुरा ले गए. यहां पहुंचते ही समाज के लोगों की पंचायत बुलाई गई. इसमें पंच-पटेलों ने युवक पर 45 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही लोगों ने दोनों के साथ अमानवीयता की हदें पार कर दीं.

दोनों को जूतों की माला पहनाई

लोगों ने युवक और उसकी पत्नी को जूतों की माला पहनाई. इतना ही नहीं दोनों को बोतल में भरकर पेशाब भी पिलाई गई. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने मामले को दबाए रखा.

पुलिस महकमे में हड़कंप

वहीं, वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे प्रकरण को लेकर दूदू के एडिशनल एसपी का कहना है कि बीते दिन पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!