RPF ने दिखाई ईमानदारी,महिला तक पहुंचाया गरीब रथ एक्स ट्रेन मे मिले 20 हजार रुपये नकद,मोबाइल व ज्वेलरी भरा पर्स…
RPF भागलपुर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की तत्परता से गरीब रथ एक्सप्रेस में छूटा लेडिज गायब होने से बच गया। ट्रेन के संबंधित कोच से मिले पर्स को आरपीएफ पोस्ट लेकर आया। सूचना मिलने पर महिला यात्री भी आरपीएफ पोस्ट पहुंची। जांच-पड़ताल के बाद उक्त पर्स महिला को सौंप दिया गया। पर्स मिलने पर महिला खुश हो गई। नकद सहित पर्स 50 हजार मूल्य के सामानों से भरा हुआ था। वह ट्रेन से उतरने की हड़बड़ी में पर्स छूट गया थाआरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर कोमल स्मृति समेत शरद कुमार सुमन एवं एएसआइ शशिकांत शर्मा भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी बीच दोपहर 12:15 बजे ट्रेन नंबर 22406 डाउन गरीब रथ प्लेटफार्म संख्या तीन पर आई।
सुरक्ष के लिहाज से उक्त ट्रेन की जांच की। इस दौरान ट्रेन के डिब्बे से एक लाल रंग का लेडीज पर्स बरामद हुआ। पूछने पर कोई दावा करने के लिए सामने नहीं आने पर बैग की तलाशी ली गई। जिसमें से आधार कार्ड, चांदी का पायल, दो जोड़ी चांदी का कड़ा, एक मोबाइल व 20 हजार रुपये नकद व अन्य उपयोगी सामान मिला। फिर उक्त पर्स को आरपीएफ पोस्ट, भागलपुर लाकर सुरक्षित स्थिति में रख दिया गया। कुछ समय बाद शाहकुंड के इंगलिश मोकीमपुर निवासी नरगिश बानो आरपीएफ पोस्ट पर आयी और अपने लापता पर्स के बारे में पूछा। सके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर सामान समेत पर्स सौंप दिया गया। आरपीएफ इस्पेक्टर ने बताया कि महिला द्वारा लेडिज पर्स की कुल कीमत 50,000 रुपये आंकी गई है।