समस्तीपुर; रेलवे ने चलाया टिकट चेकिंग अभियान; 9280 बेटिकट यात्री से वसूले 61 लाख रुपए का जुर्माना.
समस्तीपुर.समस्तीपुर रेल मंडल में 18 घंटे तक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं जांच अभियान में 9280 बेटिकट यात्री पकड़े गए। दस दौरान 61 लाख 9355 रुपए जुर्मान वसूला गया। इसके साथ ही समस्तीपुर रेल मंडल ने टिकट चेकिंग के मामले में 1 दिन में ही पिछले सप्ताह वसूल किए गए 55 लाख रुपए के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
रात 11:00 बजे तक चला अभियान
डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि कोरोना बाद बड़ी संख्या में लोग बिना टिकट के यात्रा कर रहे हैं, जिसके बाद टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 200 टीटीई के अलावा बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवानों को लगाया गया। उन्होंने बताया कि सुबह 5:00 बजे से लेकर मंगलवार रात 11:00 बजे तक यह अभियान विभिन्न रेल खंडों पर विभिन्न ट्रेनों में चलाई गई। इस दौरान पूरे रेल मंडल में 9280 मामले सामने आए। पकड़े गए यात्रियों से बतौर जुर्माना के रूप में 61 लाख 93 हजार 55 रुपए वसूल कर मंडल ने नया कीर्तिमान बनाया। डीआरएम ने बताया कि गत 8 नवंबर को भी रेलवे मंडल में बेटिकट यात्रा कर रहे लोगों के खिलाफ किलाबंदी चेकिंग अभियान चलाया गया था, जिसमें करीब 9000 लोग पकड़े गए थे। पकड़े गए लोगों से करीब 55 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया था।
स्टेशनों पर टिकटों की बिक्री बढ़ी
आरपीएफ और टिकट चेकर की टीम के द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के कारण बुधवार को समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर टिकटों की बिक्री बढ़ गई। इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच किया गया था । डीआरएम ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाने से रेलवे को तो आय की प्राप्ति तो होती ही है साथ ही लोग भी बिना टिकट यात्रा नहीं करेंगे।