Wednesday, November 27, 2024
Vaishali

इंटरसिटी ट्रेन में हादसा,गेट पर खड़े युवक की रेलवे के बिजली पोल से टकराकर मौत.

 

पटना।
कैमूर: पटना भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस (Patna Bhabua Road Intercity Express ) में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. ट्रेन में सफर कर रहा एक यात्री बोगी के गेट पर खड़ा था. अचानक वह पोल से टकराया और ट्रेन से गिरकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मौके पर मौजूद समाजसेवी और ग्रामीणों ने लोकल पुलिस और जीआरपी भभुआ रोड को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.

रेलवे के बिजली पोल से टकराकर मौत

 

युवक की पहचान नहीं हो पाई है. डायल 112 पुलिस ने कहा कि यह क्षेत्र जीआरपी के अधीन आता है इसलिए उनको सूचना दी गई. सीमा क्षेत्र के विवाद में युवक का शव रेलवे ट्रैक किनारे डेढ़ घंटे तक पड़ा रहा. उसकी उम्र 20 से 25 साल बताई जा रही है. उसने ब्लू कलर की पैंट और येलो टी शर्ट पहनी है. मोहनिया की जिला पार्षद गीता पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों ने कहा कि पटना से आ रही भभुआ रोड पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के गेट पर खड़ा एक लड़का रेलवे के बिजली पोल से टकराकर गिर गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.

पोल पर खून के निशान

रेलवे के पोल पर भी उसके खून के निशान हैं. वहां पहुंचने के बाद लोकल थाना और जीआरपी को सूचना दी थी. काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा था. मृत लड़का मोहनिया क्षेत्र का लग रहा है, लेकिन कहां का रहने वाला है अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है. उधर, मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति के मृत होने की सूचना मिलने पर जीआरपी भभुआ रोड को जानकारी दी. यह क्षेत्र जीआरपी भभुआ रोड के अधीन आता है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!