Saturday, April 19, 2025
Vaishali

समस्तीपुर के इशांत राज ने बिहार राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन…

समस्तीपुर

समस्तीपुर के इशांत राज ने बिहार राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने के साथ दोहरा खिताब जीत राज्य चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। खगड़िया में 8 से 11 नवंबर तक हुए बिहार राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के अंडर 13 में इशांत ने एकल एवं युगल वर्ग का फाइनल जीत कर खिताब पर कब्जा जमाया।

एकल फाइनल मुकाबले में शुक्रवार को इशांत राज ने अंडर-13 में मुंगेर के असदुल्लाह को सीधे सेटों में 22-20 एवं 21-13 से और अंडर 13 के युगल मुकाबले में मुंगेर के अपने जोड़ीदार असदुल्लाह के साथ खेलते हुए फाइनल में मुजफ्फरपुर के काव्य कश्यप एवं प्रांजल वीर की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-13 एवं 21-11 से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। इशांत को राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप में मिली दोहरी सफलता पर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति, सचिव तरुण कुमार, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांदना, एके लाल, मुकेश कुमार, ललन यादव, संजीत अग्रवाल आदि ने बधाई दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!