Wednesday, November 27, 2024
Vaishali

मुसरीघरारी-समस्तीपुर पथ पर दो बस की आमने-सामने टक्कर में एक दर्जन जख्मी.

समस्तीपुर.
मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में मुसरीघरारी-समस्तीपुर पथ पर बीएलौथ के समीप दो बसों में आमने-सामने की टक्कर के बाद एक बस सड़क पर ही पलट गई। इससे एक दर्जन यात्री जख्मी हो गये। जख्मी यात्रियों में पांच की गंभीर हालत बताई गई है। हादसा शुक्रवार रात करीब 2 बजे हुआ। बसों में टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोग आननफानन में घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों बसों के जख्मी यात्रियों को इलाज के लिए मुसरीघरारी स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया। घायलों में एक बस का चालक का भी शामिल है।

गंभीर रूप से घायल लोगों में जमालपुर के चूड़ी बाजार गोगरी के अशोक कुमार झा की पुत्री श्वेता साक्षी (21), पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल निवासी सत्येंद्र सिंह (55), बेगूसराय के बस चालक रामसागर राय, खगड़िया के वरुण कुमार व संजय कुमार सिंह शामिल हैं। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल से सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं अन्य लोग निजी अस्पाल में इलाज कराने के बाद अपने अपने गंतव्य की ओर चले गये।

बताया गया है कि एक बस पटना से बेगूसराय और दूसरी बस बेगूसराय से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी। बी एलौथ के पास दोनों बस में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। दोनों बसों की टक्कर के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे और जख्मी लोगों को बस से निकाल इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजवाया। उसके बाद बस को सड़क से हटाया गया। इस संबंध में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!