Monday, November 25, 2024
Vaishali

अब स्टेशन से 20 किलोमीटर दूर से ही ‘यूटीएस’ मोबाइल एप से यात्री बुक कर सकते हैं जनरल और प्लेटफॉर्म जांच..

 

समस्तीपुर।

समस्तीपुर स्टेशन के टिकट काउंटर पर जुटी यात्रियों की भीड़।
अनारक्षित श्रेणी से रेल यात्रा करने वाले लाेग अब घर बैठे ही माेबाइल से अपना टिकट काट सकते हैं। पहले से भी यह सुविधा थी, लेकिन सिर्फ 5 किमी के रेडियस के लोग ही इसका लाभ ले सकते थे। मगर अब आने वाले दिनों में स्टेशन से 20 किमी रेडियस के लोग यह लाभ उठा सकते हैं। अगर वे 200 किमी से अधिक दूरी की यात्रा करने वाले हैं, तो वे तीन दिन पहले इस सुविधा का लाभ लेकर टिकट से निश्चिंत हो सकते हैं। रेलवे ने यात्रियों काे टिकट काउंटर पर लाइन में लगकर मशक्कत करने से बचाने और कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए तीन वर्ष पूर्व यूटीएस मोबाइल एप लॉन्च किया था। उसी एप पर अनारक्षित टिकट काटने का लाभ लोग ले सकते हैं। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि इस सुविधा से सुदूर देहाती इलाके के लोगों को अधिक लाभ मिलेगा।

पहले पांच किलोमीटर की दूरी तक के लिए ही थी यह सुविधा, अब दूर-देहात के लोग भी ले सकेंगे इसका लाभ

मोबाइल एप से डिजिटल फॉर्मेट में पेपरलेस टिकट मिलेगा
मोबाइल एप की मदद से यात्री पेपरलेस यात्रा टिकट के अलावा सीजन टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक कर सकते हैं। बदले में मोबाइल एप के अंदर ही उसे डिजिटल फॉर्मेट में टिकट मिल जाएगा। ऐसी स्थिति में वो प्रिंटेड टिकट के बिना ही यात्रा कर सकता है। वहीं टिकट चेकिंग स्टाफ की ओर से टिकट मांगने पर वो उस एप का ‘शो टिकट’ ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकता है।​​​​​​​

पेपर टिकट भी ले सकते हैं यात्री

एप की मदद से बुकिंग के दौरान पेपर टिकट भी बुक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एप में ‘बुक एंड प्रिंट (पेपर)’ ऑप्शन को चुनना होगा। टिकट बुक करने के बाद मोबाइल पर टिकट की बाकी जानकारियों के साथ एक बुकिंग आईडी मिलती है। आईडी को मोबाइल एसएमएस के जरिए भी भेजा जाता है।

ऐसे करें मोबाइल एप का उपयोग

एप को डाउनलोड कर रजिस्टर्ड करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद स्क्रीन पर एक विंडो आएगी, जिसमें बुक टिकट, कैंसल टिकट, बुकिंग हिस्ट्री, आर-वॉलेट, प्रोफाइल, शो बुक्ड टिकट, हेल्प और लॉगआउट के ऑप्शन दिखाई देंगे। टिकट बुक करने के लिए यूजर को ‘बुक टिकट’ ऑप्शन चुनना होगा।​​​​​​​

Kunal Gupta
error: Content is protected !!