Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

समस्तीपुर; विभूतिपुर में व्यवसायी के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, एक दर्जन से अधिक खोखे बरामद..

समस्तीपुर। जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानाराय टोल गांव स्थित व्यवसायी अर्जुन राय उर्फ कारी राय के घर पर गुरुवार की रात्रि करीब एक दर्जन अपराधियों ने अंधाधूंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। इसमें किसी के हताहत की खबर नहीं है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल से एक दर्जन से अधिक खोखा बरामद कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है।

दहशत पैदा करने के लिए फायरिंग

इस संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार संध्या खोकसाहा चौक स्थित अपने गिट्टी, बालू व सीमेंट दुकान पर काम निपटाने के बाद व्यवसायी अपने घर लौटे। इसके बाद खाना खाकर सपरिवार घर के भीतर सो गए। रात्रि के करीब 11 बजे कुछ बाइक सवार तो कुछ पैदल चेहरा छिपाए हथियारबंद अपराधी उनके दरवाजे पर आ धमके। गाली, गलौज और धमकी देते हुए फायरिंग शुरू कर दी। घर के लोग अपने कमरे में दुबके रहे। तब तक घर की दीवार, छत, खिड़की व हवाई फायरिंग के क्रम में तकरीबन 25-30 राउंड गोलियां चलीं। बोरिया गांव के वार्ड संख्या दो निवासी दिवंगत राम उदगार राय के पुत्र पीड़ित व्यवसायी अर्जुन राय उर्फ कारी राय की मानें तो उन्होंने कुछ अपराधियों की पहचान कर ली है। घटना का कारण बगल का भूमि विवाद है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि घटनास्थल से खोखा बरामद हुआ है। इसकी संख्या मिलाई जा रही। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पीड़ित ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!